/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/09/minor-terrorist-76.jpg)
Terror wreaks( Photo Credit : social media)
नाइजीरिया में बीते कुछ वर्षों से ग्रामीण इलाकों में फिरौती और अपहरण की घटनाएं बढ़ गई हैं. यहां पर एक बार फिर हथियारबंद आतंक देखने मिल रहे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को देश में बंदूकधारियों के एक नए ग्रुप ने करीब 150 लोगों का अपहरण कर लिया है. यहां डाकुओं का राज बढ़ रहा है. हथियारों से लैस गिरोह दूरदराज गांवों को निशाना बना रहे है. ये डाकू मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं. हमलावरों ने शुक्रवार रात नाइजर राज्य के कुची गांव पर हमला किया है. ग्रामीणों के अनुसार, वे करीब 100 मोटरसाइकिलों आए थे. हर एक पर 3 लोग सवार थे. करीब तीन घंटों तक सभी ने गांव में आतंक मचाया. इस दौरान गांववालों को सहायता नहीं मिली. करीब 150 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया गया.
पड़ोसी राज्य कदुना से आते हैं हत्यारे
बोको हराम के बाद जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस (आईएसडब्ल्यूएपी) भी पूर्वोत्तर नाइजीरिया में अपहरण की घटनाओं को बढ़ाया है. बोको हरम की ताकत कम होने के बाद से बाहर से आतंकी समूह यहां पर अवस्था दिखा रहे हैं. बताया जा रहा है​ ​कि यहां पर सुरक्षाबलों की नाकामी है. बोको हरम के कमजोर होने के बाद इनका ध्यान इन नहीं गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये हत्यारे आमतौर पर नाइजर में काम करने को लेकर पड़ोसी राज्य कदुना से आते है. यहां पर वारदात को अंजाम देकर वापस चले जाते हैं.
घरों में आग लगा दी गई
गांव के एक निवासी ने बताया कि बंदूकधारियों ने 40 से अधिक लोगों को मार डाला. वह किसी तरह से अपनी जान बचा पाए हैं. उसके कई परिवारिक सदस्य गायब हैं. एक अन्य निवासी का कहना है कि बंदूकधारियों ने कई लोगों को मारा है. वहीं कई को अपहरण कर लिया. वहीं घरों में आग लगा दी गई. बीते कुछ वर्षों यहां पर पैसों को हत्या और अपहरण जैसे घटनाएं आम बात हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau