सरकार आपसे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की बिक्री पर कितना लेती है टैक्स, जानिए यहां

Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल का बेस प्राइस 24.92 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.25 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप को उपलब्ध होता है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
petrol pump

How Much Tax You Pay On Petrol Diesel( Photo Credit : फाइल फोटो)

Petrol Diesel Rate Today: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price Today) का भाव बुधवार को 80.43 रुपये प्रति लीटर था और डीजल (Diesel Price Today) 80.53 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा था, जबकि दोनों का बेस प्राइस क्रमश: 24.92 रुपये लीटर और 27.03 रुपये प्रति लीटर था. दिल्ली में 24.92 रुपये बेस प्राइस वाला पेट्रोल कैसे 80.43 रुपये लीटर और 27.03 रुपये बेस प्राइस वाला डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है, इसे जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध प्राइस बिल्डअप यानी कीमतों के घटकों पर नजर डालते हैं जो कि एक जुलाई से लागू हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: मोदी सरकार को जीएसटी से हुई 90,917 करोड़ रुपये की कमाई

पेट्रोल का बेस प्राइस है 24.92 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल का बेस प्राइस 24.92 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.25 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप को उपलब्ध होता है. इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.64 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.56 रुपये लीटर लगने के बाद पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.43 रुपये लीटर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया ने बना दिया घाटे का रिकॉर्ड, आंकड़े सुनकर दंग रह जाएंगे

डीजल का बेस प्राइस है 27.03 रुपये प्रति लीटर
इसी प्रकार, डीजल का बेस प्राइस 27.03 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 30 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 27.33 रुपये लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है. इस पर एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपये प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.54 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.83 रुपये लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री मूल्य 80.53 रुपये लीटर हो जाता है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपये प्रति लीटर में 51.54 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है। इसी प्रकार डीजल के दाम 80.53 रुपये लीटर में 50.66 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है.

Petrol Price Today Tax On Petrol Diesel Today Petrol India Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Rate Today
      
Advertisment