नरेंद्र मोदी सरकार बनते ही आम लोगों को लगा ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

ऑयल मार्केटिंग कंपनी (OMC) इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 जून से सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये 23 पैसे का इजाफा हो गया है. वहीं बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनी (OMC) इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 जून से सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये 23 पैसे का इजाफा हो गया है. वहीं बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी सरकार बनते ही आम लोगों को लगा ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

एलपीजी (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में आज (1 जून) से 1 रुपये 23 पैसे का इजाफा हो गया है. वहीं बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी (OMC) इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में 1 जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 रुपये का मिलेगा. मई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की 496.14 रुपये थी. मई में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 725 रुपये थी. जून से इसका दाम बढ़कर 737.50 रुपये हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: GST लागू कर चुनाव जीतने वाले विश्व के पहले नेता बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

1 मई को भी बढ़ाए गए थे दाम
इंडियन ऑयल के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं. गौरतलब है कि 1 मई को भी एलपीजी (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 1 मई को 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 495.86 रुपये से बढ़कर 496.14 रुपये हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, जानें आज का रेट

2014 से अबतक करीब 100 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
आज की बढ़ोतरी के साथ सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 2014 के मुकाबले अब तक करीब 100 रुपये महंगा हो गया है. गौरतलब है कि मई 2014 में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के समय सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपये का था.

HIGHLIGHTS

  • सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 1 जून से 1 रुपये 23 पैसे का इजाफा
  • बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी 25 रुपये की बढ़ोतरी
  • दिल्ली में 1 जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 रुपये का मिलेगा

Source : News Nation Bureau

business news in hindi LPG Cylinder Price LPG LPG Price Increase subsidises lpg cylinder non subsidized lpg cylinder Prices government subsidises
      
Advertisment