/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/26/sbi-35.jpg)
SBI ( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)
SBI Toll Free Number: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई नई सुविधाएं लाता रहता है. अगर आपका बैंक खाता भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को फोन पर ही सभी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है. इस नंबर पर आपके बैंक खाते से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी.
एसबीआई संपर्क केंद्र सेवा
SBI ने अपने ग्राहकों को 24x7 बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए संपर्क केंद्र सेवा शुरू की है. इसके लिए उन्होंने याद रखने में आसान दो नंबर 1800 1234 और 1800 2100 पेश किए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके आप कभी भी और कहीं भी अपने एसबीआई खाते से संबंधित समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
Say goodbye to all your banking worries!
Call SBI Contact Centre toll-free at 1800 1234 OR 1800 2100.#SBI#SBIContactCentre#TollFree#PhoneBanking#AmritMahotsav#AzadiKaAmritMahotsavWithSBIpic.twitter.com/ACJVwpqo63— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 26, 2022
फोन नंबर पर मिलेगी ये सेवाएं
इन सेवाओं के अलावा आप इन नंबरों पर कॉल करके बैंकिंग से जुड़ी लगभग सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र का एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है, वहीं यह दुनिया के टॉप-50 बैंकों में भी शामिल है. आजादी से पहले इसे इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था. भारत के बैंकिंग क्षेत्र में SBI की हिस्सेदारी 23% से अधिक है. देशभर में इसकी 22 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं, जबकि इसके पास 62,000 से ज्यादा एटीएम मशीनों का नेटवर्क है.
Tags : SBI, SBI Toll Free Number, Banking, SBI Net Banking
Source :