SpiceJet Mega Monsoon Sale: स्पाइसजेट सिर्फ 999 रुपये में दे रहा है हवाई सफर का मौका

SpiceJet Mega Monsoon Sale: स्पाइसजेट के इस ऑफर के लिए बुकिंग आज यानी 25 जून से शुरू हो चुकी है. जो भी व्यक्ति इस ऑफर का फायदा उठाना चाहता है वह 30 जून 2021 तक टिकटों की बुकिंग कर सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
SpiceJet

स्पाइसजेट (Spicejet) ( Photo Credit : IANS )

बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने हवाई यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है. Spicejet के इस ऑफर के तहत यात्री सिर्फ 999 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. स्पाइसजेट अपनी मेगा मॉनसून सेल (SpiceJet Mega Monsoon Sale) ऑफर के तहत यह ऑफर दे रही है. स्पाइसजेट के इस ऑफर के तहत ट्रैवल पीरियड 1 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 रहेगा. इस ऑफर के लिए बुकिंग आज यानी 25 जून से शुरू हो चुकी है. जो भी व्यक्ति इस ऑफर का फायदा उठाना चाहता है वह 30 जून 2021 तक टिकटों की बुकिंग कर सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: SBI की इस सुविधा के जरिए UPI सर्विस को घर बैठे सकते हैं Disable या Enable

फ्री फ्लाइट वाउचर की सुविधा
SpiceJet टिकट बुक कराने पर फ्री फ्लाइट वाउचर (Free Flight Vouchers) भी यात्रियों को दे रही है. यात्री फ्री फ्लाइट वाउचर का इस्तेमाल 1 अगस्त से शुरू होने वाले अपने हवाई सफर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. एक जुलाई से 31 जुलाई तक की अवधि के लिए फ्री फ्लाइट वाउचर वैलिड है. इसके अलावा ऐड ऑन ऑफर के तहत यात्री सिर्फ 149 रुपये अपनी पसंदीदा सीट हासिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 जुलाई से बदल जाएंगे ATM और चेकबुक से जुड़े ये नियम

इंडिगो और विस्तारा भी दे रही हैं जबर्दस्त ऑफर
स्पाइस जेट के अलावा इंडिगो (Indigo) और विस्तारा (Vistara) भी हवाई यात्रियों के लिए जोरदार ऑफर दे रही हैं. मॉनसून सेल के तहत इंडिगो और विस्तारा यात्रियों को सिर्फ 1,099 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही हैं. दोनों ही कंपनियों की सेल गुरुवार को शुरू हुई थी. इंडिगो और विस्तारा का यह ऑफर एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक के ट्रैवल पीरियड के लिए है. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीटों की बुकिंग हो रही है. दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए इंडिगो का किराया सिर्फ 1,099 रुपये है. वहीं दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-इंदौर के लिए 1,699 रुपये, दिल्ली-वाराणसी के लिए 1750 रुपये, दिल्ली-बागडोगरा के लिए 1849 रुपये और दिल्ली-जम्मू के लिए 1,949 रुपये किराया है. विस्तारा ने भी दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए हवाई किराया सिर्फ 1,099 रुपये रखा है. विस्तारा प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2,509 रुपये और बिजनेस क्लास का किराया 15,209 रुपये रखा हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • स्पाइसजेट अपनी मेगा मॉनसून सेल ऑफर के तहत यह ऑफर दे रही है 
  • स्पाइसजेट के इस ऑफर के तहत ट्रैवल पीरियड 1 अगस्त से 31 मार्च 2022 रहेगा
spicejet-news spicejet Budget Carrier SpiceJet स्पाइसजेट SpiceJet Mega Sale spicejet-flight latest-spicejet-news SpiceJet Mega Monsoon Sale
      
Advertisment