logo-image

Sovereign Gold Bond: सिर्फ 2 दिन बाद खरीदें सस्ता सोना, सिर्फ 5,923 प्रति ग्राम रखे दाम

Sovereign Gold Bond: सस्ते में सोना खरीदने के आपके पास सिर्फ दो दिन शेष हैं. क्योंकि सॅावरन गोल्ड बॅान्ड स्कीम 11 सिंतबर से शुरू हो रही है. जिसमें आपको 5,923 प्रति ग्राम में सोना खरीदने का मौका मिलने वाला है.

Updated on: 09 Sep 2023, 08:39 AM

highlights

  • भारतीय रिजर्व बैंक देश के लोगों को दे रहा सस्ते में सोना खरीदने का मौका
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत खरीदा जा सकता इतना सोना
  • 11 सितंबर से शुरू होगी सरकारी सोने की खरीदारी,  स्कीम तहत मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली :

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24: अगर आप भी सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआती व अंतिम तारीखों का ऐलान कर दिया है. स्कीम के तहत आप सिर्फ  5,923 प्रति ग्राम सोना खरीद सकते हैं.  आपको बता दें कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज जारी कर दी है.  स्कीम के तहत आप 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक गोल्ड खरीद सकते हैं.  सॅावरन गोल्ड बॅान्ड के जरिये आप बाजार से काफी कम कीमत पर सोना खरीद सकेंगे.. 

यह भी पढ़ें : DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को मिला दशहरा गिफ्ट, 4 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता

पांच दिन का समय निर्धारित 
दरअसल, सरकार साल में दो बार लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका देती है.  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत इस बार लोगों को पूरे पांच दिनों का टाइम दिया गया है. आपको बता दें कि सोना ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है. वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की एक खासियत होती है. इसमें आप सिर्फ 24 कैरेट के सोने में ही निवेश कर सकते हैं. यानि आपको ज्वैलरी नहीं बल्कि सोने के बिस्कुट मिलते हैं. यानी 99.9 फीसदी प्योर गोल्ड में आपका इंवेस्ट होता है. इसलिए पहले से मन बनाकर ही स्कीम का लाभ लें. क्योंकि यह सोना पूरी तरह शुद्ध होता है. इसमें किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती है.. 

 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम इश्यू प्राइस 
नोटिफिकेशन के मुताबिक,  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने इश्यू प्राइस 5,923 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित किया है. जिसमें  99.9 फीसदी प्योर गोल्ड गोल्ड को आप फिजिकल या ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं.  अगर ऑनलाइन तरीके से खरीदते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट दिया जाएगा. इससे प्राइस घटकर 5,873 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगा. वहीं ऑफलाइन खरीद पर आपको कोई डिस्काउंट नहीं है. वहीं आपको बता दें कि स्कीम के तहत निवेश पर आपको र 2.50 फीसदी का छमाही आधार पर ब्याज दिया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है.