अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मददेजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों के लिए जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यात्रा को लेकर समय की पाबंदियां लगा दी हैं. बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों को अब 3.30 बजे के बाद बनिहाल- काजीकुंड टनल को पार करने नही दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन द्वारा ये फैसला अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद इनपुट के आधार पर लिया गया है. जिसे हाईवे पर सख्ती से पालन भी शुरू हो गया है. रामबन की एस एस पी मोहिता शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगर कोई यात्री रजिस्ट्रेशन पर्ची या फिर RFID Card के साथ 1.30 बजे के बाद रामबन के चंदर कोट को क्रॉस करने की कोशिश करता है तो उसे चंदरकोट में ही रोक लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें : E-Shram: इन लोगों के अकाउंट में नहीं आएंगे ई-श्रम कार्ड स्कीम के पैसे, विभाग ने बताई ये खास वजह
जिसके बाद चंदरकोट के यात्री निवास में रहने की उन्हें जगह दी जाएगी जहां सरकार द्वारा उनके रहने और खाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है. वही जम्मू में ये समय 11.30 बजे का रखा गया है। जिसके बाद सारी गाड़ियों को जम्मू यात्री निवास के लिए वापिस भेजा जा रहा है. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अमरनाथ के लिए हाईवे के जरिए निकले यात्रियों को काफी परेशानी झलने को मिल रही है. यात्रियों के मुताबिक उन्हें इस तरह की पहले कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई थी. रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी उन्हे आगे जाने नही दिया जा रहा. लेकिन सुरक्षा को देखते हुए यात्री इस बात से ज्यादा नाराजगी भी जाहिर नहीं कर रहे.ये पाबंदियां स्थानीय यात्रियों के लिए नहीं रखी गई है.
स्थानीय यात्रियों की गाड़ियों के नंबर जांच कर उन्हें जाने दिया जायेगा. वही अगर बात करे तो अमरनाथ यात्रियों का जत्था हर दिन जम्मू से सुबह 4.30 बजे भारी सुरक्षा के साथ बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना होता है. लेकिन जो लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी गाडियां लेकर यात्रा के लिए अलग से निकलते है उन्हे अब नेशनल हाईवे पर लगी इन पाबंदियों का पालन सख्ती से करना होगा.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने सख्ती से आदेश पर अमल लाने के लिए कहा