New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/13/children-social-media-72.jpg)
फेक सोशल मीडिया ID से रहे सावधान
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फेक सोशल मीडिया ID से रहे सावधान
आज सोशल मीडिया का चलन इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि कंपनियां भी तरह-तरह के सोशल एप लेकर आ रही है. सोशल मीडिया ने जहां एक तरफ हमारी जिंदगी आसान बना दी है वहीं दूसरी तरफ ये अपने साथ कई तरह का नुकसान भी लेकर आई है. अब सोशल मीडिया तक हर लोगों की पहुंच हो चुकी है ऐसे में फर्जी प्रोफाइलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. फर्जी प्रोफाइल के सहारे यूजर्स की निजी जानकारियों पर डाका डाला जा रहा है. दरअसल, फर्जी प्रोफाइल यूजर्स को वायरस वाले लिंक भेजते हैं और जैसे ही वो उसे खोलते है उनकी सभी जानकारियां तीसरे पक्ष के पास पहुंच जाती है.
ये भी पढ़ें: लड़की को फेसबुक पोस्ट करना पड़ा महंगा, अदालत ने सुनाया हैरान कर देने वाला फैसला
एक ऐसी ही घटना साल 2018 में इजरायली सैनिकों के साथ हुआ था. जब फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर्षक युवाओं की फोटो लगाकर उनसे संपर्क किया. इसके दौरान वायरस वाले डेंटिंग एप और फुटबॉल एप डाउनलोड करने के लिए इजरायली सैनिकों को कहा गया. इन एप्स के पीछे हमास समर्थित साइबर अपराधियों केी फौज थी. इन एप्स को डाउनलोड करते ही सैनिकों के फोन के कैमरे, यूजर्स की लोकेशनस, संपर्क औऱ फोटो तक अपराधियों की पहुंच हो गई.
इस घटना के बाद हाल ही में एक्टर ह्यूग जैकमैन के नाम से नकली खाता बनाकर दान करने की अपील की गई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही खुद जैकमैन ने ट्वीटर पर आकर लोगों को इस फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी दी थी.
और पढ़ें: गोपनीयता का उल्लंघन : फेसबुक को देना होगा 5 अरब डॉलर का जुर्माना
बरतें ये सावधानियां-