logo-image

Snapdeal ने शुरू की नई सुविधा, QR कोड के जरिए भी अब कर सकेंगे पेमेंट

स्नैपडील (Snapdeal) ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा खासतौर से नए ग्राहकों के लिए है, जो खरीदारी करते समय सामान के लिए पहले भुगतान करने में सहज नहीं हैं.

Updated on: 18 Dec 2020, 09:37 AM

नई दिल्ली :

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने कहा कि उसने खरीदारों को अपने पते पर सामान प्राप्त करते समय क्यूआर आधारित (QR Code) डिजिटल भुगतान (Digital Payment) की सुविधा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा खासतौर से नए ग्राहकों के लिए है, जो खरीदारी करते समय सामान के लिए पहले भुगतान करने में सहज नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों बढ़ रहे हैं LPG के दाम, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताई ये वजह

सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के जरिए भी कर सकेंगे भुगतान
बयान के मुताबिक आपूर्ति की प्रक्रिया के तहत ग्राहकों को अपने पते पर सामान लेते समय क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प दिया जाएगा. यह सुविधा सभी यूपीआई-भुगतान विकल्पों के साथ काम करेगी, जिसमें भीम, गूगल पे (Google Pay), व्हाट्सऐप पे, फोनपे, पेटीएम और यूपीआई ऐप से जुड़े एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा.