logo-image

पुराना स्मार्टफोन बेच नया खरीदना है, भूलकर भी ना करें ये गलती

Smart Phone Tips And Tricks: कई बार पुराने फोन को फैक्ट्री डाटा रिसेट करने के बाद भी गलत हाथों में आपका प्राइवेट डाटा चला जाता है, जिसके लिए आपको पछताना पड़ सकता है.

Updated on: 14 Mar 2022, 01:51 PM

highlights

  • पुराने फोन में मौजूद डाटा गलत हाथों में जा सकता है
  • रिकवरी टूल्स से आपका डाटा एक्सेस किया जा सकता है

नई दिल्ली:

Smart Phone Tips And Tricks: अक्सर हमें नये फोन का अलग ही क्रेज होता है. स्मार्टफोन खरीद उसे कुछ समय इस्तेमाल कर हम बोर हो जाते हैं और यही वजह होती है कि हम नया फोन खरीदने के लिए पुराने को बेचने के ऑफर्स को खोजते हैं. बहुत सी वेबसाइट आपको इस तरह की सुविधा देती है जहां आपको एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर नया फोन मिलता है. क्या आप जानते हैं? पुराने फोन को इस तरह बेचना आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.

कई बार पुराने फोन को फैक्ट्री डाटा रिसेट करने के बाद भी गलत हाथों में आपका प्राइवेट डाटा चला जाता है, जिसके लिए आपको पछताना पड़ सकता है. इस रिपोर्ट में आपको कुछ टिप्स बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन से इन फाइल्स, फोटो, वीडियो, ऑडियो कंटेट को सुरक्षित तरीके हटा सकते हैं ताकि गलत हाथों में डाटा जाने से पछताना ना पड़े-

यह भी पढ़ेंः यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले, 30 जून से ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा

अपनाएं ये तरीके

फोन को बेचने से पहले फोन से अपने जरूरी डाटा का बैकअप रखना होगा. उसके बाद ही स्मार्टफोन को रिसेट करना चाहिए.
फैक्ट्री डाटा रिसेट करना ही काफी नहीं है. आपको यह ध्यान रखना होगा कि डाटा को ओवर राइट करना भी जरूरी है. 
फोन को ऑन कर इसे जंक फाइल से भरना होगा. इसकी जगह फोन में पब्लिक डोमेन की वीडियो फाइल्स से इसे भर सकते है.

यह भी पढ़ेंः 22 मार्च को रवाना होगी ट्रेन, काशी नगरी के दर्शन करेंगे यात्री

फोन की मेमोरी फुल हो जाने के बाद एक बार फिर फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट करना होगा. 
इस पूरे प्रोसेस के बाद आप निश्चिंत होकर अपना पुराना फोन बेच सकते हैं. इस प्रोसेस के बाद किसी भी स्थिति में आपके फोन से रिकवरी टूल की मदद से डाटा एक्सेस नहीं किया जा सकता है.