logo-image

HDFC Bank के ग्राहकों को झटका, इतनी महंगी हो जाएगी ईएमआई

HDFC bank interest rate: अगर आप एचडीएफसी बैंक के पुराने कर्जदार हैं या नया लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि बैंक एमसीएलआर (Bank MCLR)रेट्स में 5-15 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि कर दी है. जिसके बाद एचडीएफसी (HDFC)के ग्राहकों को बड़ा

Updated on: 08 May 2023, 02:57 PM

highlights

  • एमसीएलआर रेट्स में 5-15 बेसिस प्वाइंट की कर दी वृद्धि
  •  बैंक के मर्जर को लेकर किया गया इजाफा, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा भारी 
  • नया लोन लेने वालों को भी चुकानी होगी बढ़ी हुई ईएमआई

नई दिल्ली :

HDFC bank interest rate: अगर आप एचडीएफसी बैंक के पुराने कर्जदार हैं या नया लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि बैंक एमसीएलआर (Bank MCLR)रेट्स में 5-15 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि कर दी है. जिसके बाद एचडीएफसी (HDFC)के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई लोन ब्याज दरें 8 मई, 2023 यानि सोमवार  से लागू कर दी गई हैं. आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक के मर्जर (hdfc bank merger) के बाद होम लोन के साथ बाकी रिटेल की दरें इस समय ऊंचाई पर हैं... 

यह बी पढ़ें : DDA Flats: अब दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, डीडीए लॉन्च करेगा 14000 फ्लैट्स

क्या हैं बैंक की लोन ब्याज दरें ?
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर अब 7.95 प्रतिशत हैं. इजाफे के बाद एमसीएलआर 8.40 फीसदी और 8.80 फीसदी हो गई हैं. जिसका सीधा असर आपकी ईएमआई पर पड़ने वाला है. वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएलआर अब 9.05 फीसदी, दो साल की एमसीएलआर 9.10 फीसदी और तीन साल की एमसीएलआर 9.20 फीसदी निर्धारित की गई हैं. बढ़ी हुई ब्याज दरें सोमवार यानि 8 मई से लागू कर दी गई हैं. यानि बैंक के ग्राहकों की अगले माह की ईएमआई  बढ़कर जमा करनी होंगी. 

बैंक मर्जर से हुआ प्रभावित 
आपको  बता दें कि आरबीआई ने देश के सबसे प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी को  हाउसिंग डेवलपमेंट फ़ाइनेंस कॉर्प में मर्ज करने के लिए मंजूरी दे दी है.  जानकारी के मुताबिक, 5 मई तक, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9.07 लाख करोड़ के आस-पास था. वहीं बैंक के शेयरों में बढोतरी देखने को मिल रही है.  जानकारी के मुताबिक बैंक के नए व पुराने ग्राहक सभी पर एमसीएलआर को बढ़ाए जाने का फर्क पडे़गा.