26 जनवरी को शेयर मार्केट बंद, जानें 2024 में कब-कब बंद रहेगा मार्केट

Share Market Holiday: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर मार्केट क्लोज है. साथ ही अब तीन दिनों तक मार्केट बंद रहने वाला है. आपको बता दें कि शनिवार और रविवार के अलावा अन्य भी 14 दिन हैं.

Share Market Holiday: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर मार्केट क्लोज है. साथ ही अब तीन दिनों तक मार्केट बंद रहने वाला है. आपको बता दें कि शनिवार और रविवार के अलावा अन्य भी 14 दिन हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
Feature Image 234

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Share Market Holiday: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर मार्केट क्लोज है. साथ ही अब तीन दिनों तक मार्केट बंद रहने वाला है. आपको बता दें कि शनिवार और रविवार के अलावा अन्य भी 14 दिन हैं. जिन दिनों में मार्केट बंद रहेगा. जानकारी के मुताबिक BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. यही नहीं मल्टी कमोडिटी मार्केट भी बंद रहने की खबर है.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana को लेकर बड़ा अपडेट, लाभार्थियों की फाइल हुई तैयार

राष्ट्रीय पर्व के चलते बंद है मार्केट
दरअसल, शुक्रवार को 26 जनवरी देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए शेयर मार्केट बंद है. वहीं 27 जनवरी को शनिवार और 28 जनवरी रविवार के चलते मार्केट बंद रहेगा. यानि अब सोमवार को ही मार्केट खुलेगा. इसलिए इस मार्केट के खिलाडी तीन दिनों तक लगातार छुट्टी मना सकते हैं. ऐसा कम होता है. जब लगातार तीन दिनों तक शेयर मार्केट पूरी तरह बंद रहे. यही नहीं पूरे साल की बात करें तो 2024 में 52 वीकेंड यानी शनिवार और रविवार पड़ने वाले हैं जिसमें शेयर बाजार बंद रहेगा. यानि कुल 104 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.  

साल 2024 को इतने दिन शेयर मार्केट रहेगा बंद
8 मार्च, 2024- महाशिवरात्रि के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी.
25 मार्च, 2024- होली के कारण शेयर मार्केट में अवकाश रहेगा.
29 मार्च, 2024- गुड फ्राइडे के कारण शेयर मार्केट बंद रहने वाला है.
11 अप्रैल, 2024- ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
17 अप्रैल, 2024- रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है.
1 मई, 2024- महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
17 जून, 2024- बकरीद के मौके पर शेयर बाजार में हॉलिडे रहेगा.
17 जुलाई, 2024- मुहर्रम के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा.
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस के कारण स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.
2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.
1 नवंबर, 2024- दिवाली के कारण शेयर बाजार में हॉलिडे रहेगा.
15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस के त्योहार के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.

HIGHLIGHTS

  • अगले तीन दिनों तक बंद रहेगा शेयर मार्केट
  • साल में शनिवार रविवार के अलावा 14 दिन और बंद रहेगा शेरयर मार्केट
  • जानें कब-कब होती है शेयर मार्केट की छुट्टी, NSE ने दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

Republic Day 2024 Stock Marketstock market Stock Market Holiday Stock Market Holiday Today Stock Market Holiday in 2024
      
Advertisment