Advertisment

सावधान! पासपोर्ट बनाने जा रहे हैं तो गलती से भी ना करें ये काम, हो सकती है बड़ी मुसीबत

इंटरनेट पर पासपोर्ट विभाग के नाम पर कई ऐसी फर्जी वेबसाइट चल रही है, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सावधान! पासपोर्ट बनाने जा रहे हैं तो गलती से भी ना करें ये काम, हो सकती है बड़ी मुसीबत
Advertisment

अगर आप पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे है तो जरा ठहर जाइए क्योंकि इंटरनेट पर कई वेबसाइट ऐसी है जो आपके निजी डाटा को हैक कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा डिवीजन ने इन वेबसाइट को लेकर चेतावनी भी जारी की है. दरअसल इंटरनेट पर पासपोर्ट विभाग के नाम पर कई ऐसी फर्जी वेबसाइट चल रही है, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं.

पासपोर्ट सेवा डिवीजन ने लोगों को आगाह करते हुए इन फर्जी वेबसाइट के नाम भी जारी किए है. इसके साथ ही कहा है कि लोग गलती से भी इन साइट्स पर अपनी निजी डाटा और बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स शेयर न करें. 

ये भी पढ़ें: भारत में बहुत ही जल्द आ रहा है ई-पासपोर्ट, चिप में दर्ज होगी सभी जानकारी, यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स

पासपोर्ट सेवा डिवीजन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि विदेश मंत्रालय के संज्ञान में कई फर्जी वेबसाइट चल रही हैं. ये साइट्स पासपोर्ट बनाने के नाम पर भारी फीस लोगों से वसूल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि पासपोर्ट डिवीजन की ऑफिशियल वेबसाइट में किसी भी तरह की अतिरिक्त पैसे नहीं लिए जाते है. 

इन वेबसाइट पर होने वाले आवेदन पर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में कागजातों के सत्यापन के लिए अप्वाइंटमेन्ट (समय) भी दिया जा रहा है. फर्जी वेबसाइट डोमेन नेम .org, .in, .com के रूप में सक्रिय हैं. अभी तक आधा दर्जन वेबसाइट के पते सामने आए हैं. इन्हीं पतों से मिलती-जुलती भी कई वेबसाइट चल रही हैं तो भूलकर भी अपने कम्प्यूटर या एनड्राइड मोबाइल से खोलने की कोशिश न करें. फर्जी वेबसाइट को हैंडल करने वाले लोग चंद सेकेंड में आपका निजी डाटा और बैंक खाते हैक कर सकते हैं. 

और पढ़ें: पासपोर्ट वेरिफिकेशन होगा ऑनलाइन, अब पुलिस नहीं आएगी घर

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने इन फर्जी पासपोर्ट के साइट को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोग पासपोर्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं. उन्होंने ये भी बताया कि लोग पासपोर्ट आवेदन के लिए विभाग का मोबाइल एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

फर्जी वेबसाइट लिस्ट-

1. www.online-passportindia.com

2. www.indiapassport.org

3. www.passport-seva.in

4. www.indiapassport.org

5. www.passport-india.in

6. www.applypassport.org

7. www.passportindiaportal.in

ये है पासपोर्ट विभाग की अधिकृत वेबसाइट (Passport official website)

ऑफिशिय वेबसाइट पर पासपोर्ट के लिए लगते है केवल इतनी पैसे-

1. तत्काल पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन 3500 रुपये फीस लगती है.

2. सामान्य पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन 1500 रुपये लिए जाते है.

3. 15 से 18 साल के बीच भी 1500 फीस जमा कर के 10 साल का पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

4. अव्यस्क 0 से 15 साल तक के लिए 1000 रुपये फीस लगती है.

passport foreign ministry Fake passport website passport Ministry of Foreign Affairs ONLINE FRAUD
Advertisment
Advertisment
Advertisment