Scholarships : स्टूडेंट्स को मिला 36 लाख की स्कॉलरशिप का मैसेज, जानें फिर क्या हुआ

Scholarships : यूएस के ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ने 5500 स्टूडेंट्स को संदेश भेजा कि आप लोगों को 36 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह संदेश मिलते ही छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
note  1

Scholarships( Photo Credit : फाइल फोटो)

Scholarships : यूएस के ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ने 5500 स्टूडेंट्स को संदेश भेजा कि आप लोगों को 36 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह संदेश मिलते ही छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि, विद्यार्थियों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और इसके तुरंत बाद विश्वविद्यालय को अपनी गलती का एहसास हो गया. बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक और ईमेल जारी करके बताया कि गलती से छात्रवृत्ति का मैसेज भेज दिया था. 

Advertisment

इसे लेकर ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के छात्र कार्नेल ने कहा कि स्‍कॉलरशिप के ईमेल में बधाई लिखा था. आपने बहुत मेहनत की है और आपको इसका पुरस्कार दिया जाता है. चार जनवरी को यह ईमेल भेजा गया था. उन्‍हें बताया गया कि स्‍कॉलरशिप के रूप में पढ़ाई के दौरान उन्‍हें अगले चार वर्षों तक 36 लाख रुपये दिया जाएगा. 

हालांकि, छात्रों की खुशी सिर्फ दो घंटे तक ही रही. यूनिवर्सिटी ने एक और ईमेल भेजा कर कहा कि उन्‍हें गलती से यह संदेश भेज दिया गया था. ऑकलैंड विश्वविद्यालय ने कहा कि उसने 5500 छात्रों को गलती से यह स्‍कॉलरशिप पाने का संदेश भेज दिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने दूसरे ईमेल में कहा कि आप प्‍लेटिनम प्रेसिडेंसियल स्‍कॉलर अवार्ड पाने वाले नहीं हैं. गलती से आपको संदेश भेज दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

university huge scholarships students University scholarship news university scholarships mistake to students us oakland university scholarships mistake Oakland University scholarship news Scholarships Platinum Presidential Scholar Award
      
Advertisment