logo-image

इस सरकारी स्कीम से पाएं 60000 रुपए पेंशन, बस करें ये छोटा सा काम

यदि आप मोदी सरकार (Modi government)की इस स्कीम के बारे में नहीं जानते तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि इस स्कीम के तहत आप महज 7 रुपए रोज बचाकर 60 हजार रुपए पेंशन पा सकते हैं.

Updated on: 20 Dec 2021, 05:51 PM

highlights

  • महज 7 रुपए बचाकर ले सकते हैं मोदी सरकार की इस स्कीम का लाभ 
  • अब तक लाभार्थियों की संख्या पहुंची 2.23 करोड़
  • पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने इसे लेकर किया सर्कुलर जारी

नई दिल्ली :

यदि आप मोदी सरकार (Modi government)की इस स्कीम  के बारे में नहीं जानते तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि इस स्कीम के तहत आप महज 7 रुपए रोज बचाकर 60 हजार रुपए पेंशन पा सकते हैं. जो आपकी बुढ़ापे में साहरा बनेगी. आपको बता दें केन्द्र सरकार (Government of India) कि इस स्कीम के तहत आप 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन का लाभ ले सकते हैं यानि 60 हजार रुपए वार्षिक आपको मिलेगा. यदि आप स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र हैं तो बिना देर करे इसमें आवेदन करें. जानकारी के मुताबिक अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के सदस्यों की संख्या 2.23 करोड़ से अधिक हो गई है.

यह भी पढ़ें : इससे अच्छा कुछ नहीं, 197 रुपए का प्लान चलेगा 150 दिन

दरअसल, मोदी सरकार (Government of India) की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आप रोजाना 7 रुपये बचाकर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन (60 हजार रुपये सालाना पेंशन) प्राप्‍त कर सकते हैं. इस स्‍कीम के सब्‍सक्राइबरों में से ज्यादातर कम आय वर्ग के हैं. कोरोनाकाल के दौरान सबसे ज्यादा असर इसी वर्ग पर पड़ा है. पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके तहत आप अपनी पात्रता चैक कर आवेदन कर सकते हैं.

दरअसल, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) मोदी सरकार ने 2015 में शुरु की थी. जिसका हिस्सा बनकर आप जीते जी ही नहीं, बल्कि मौत के बाद भी परिवार को मदद मिलती रहती है. अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े किसी व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकती है और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकती है. दूसरा विकल्‍प यह है कि उस व्‍यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है.