सिर्फ 7 रुपए की बचत बना देगी धनवान, मिलने लगेंगे 60,000 रुपए

Government scheme: मोदी सरकार ने गरीब लोगों को ध्यान में रखकर कई स्कीम शुरू की हुई हैं. जिनका फायदा लेकर आज लाखों लोग लाभार्थी की श्रेणी में हैं. आज जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं. उसका नाम अटल पेंशन स्कीम है.

author-image
Sunder Singh
New Update
NPS

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Government scheme: मोदी सरकार ने गरीब लोगों को ध्यान में रखकर कई स्कीम शुरू की हुई हैं.  जिनका फायदा लेकर आज लाखों लोग लाभार्थी की श्रेणी में हैं.  आज जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं. उसका नाम अटल पेंशन स्कीम है. अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) एनडीए प्रथम कार्यकाल में ही शुरु कर दी गई है. स्कीम की खासियत है कि इसमें आप महज 7 रुपए रोज बचाकर भी धनवान बन सकते हैं. आपको बता दें कि ये एक पेंशन स्कीम है. स्कीम से जुड़ने के बाद आपको सालाना 60,000 रुपए पेंशन (60,000 rupees pension) मिलेगी. यानि 5000 रुपए प्रतिमाह. खासकर ये स्कीम बुढ़ापे को ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी. यदि आप भी स्कीम के लिए पात्र हैं तो आसान प्रोसेस फॅालो करके जुड़ सकते हैं.

Advertisment

यह भी  पढ़ें : e-shram scheme के 20 लाख कार्ड हुए रद्द, नहीं मिलेगा योजना का लाभ

आपको बता दें कि स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है.  18 की उम्र पार करते ही आप अटल पेंशन स्कीम के तहत खाता खुलवा सकते हैं. साथ ही स्कीम के तहत आपको हर माह 210 रुपए देनें होंगे. ये धनराशि प्रतिमाह आपको सेविंग खाते से कटती रहेगी. जब आपकी स्कीम की उम्र लगभग 42 साल हो जाएगी तो उसके बाद आपको प्रतिमाह 5 हजार रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे.  आपको  बता दें कि आप सालाना 60,000 रुपए भी एकमुश्त पा सकते हैं. एनडीए प्रथम में ही केन्द्र की मोदी सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया था. जिससे आज देश में लाखों लोग जुडे हैं

स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है. साथ ही आपकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड होना बहुत जरूरी  है.  ये सभी पात्रता होने पर आपको संबंधित बैंक में जाकर स्कीम का प्रोसेस पूछना होगा. इसके अलावा आप अटल पेंशन स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • केन्द्र की मोदी सरकार ने एनडीए प्रथम में शुरू की थी यह स्कीम 
  • अटल पेंशन स्कीम से अब तक जुड़ चुके हैं करोड़ों लोग 

Source : News Nation Bureau

atal pension plan saving Rs 7 daily 7वें वेतन आयोग investment s saving pension of Rs 60000 60000 रुपये की पेंशन रो
      
Advertisment