logo-image

Sahara Refund Portal: सहारा निवेशकों का इंतजार खत्म, ऐसे घर बैठे मिलेगा आपका फंसा हुआ पैसा 

Sahara Refund Portal: आवेदन के 45 दिन के बाद आपके बैंक अकाउंट में पूरा रिफंड आ जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह का शुल्क या चार्ज नहीं लगेगा.

Updated on: 18 Jul 2023, 11:59 PM

नई दिल्ली:

सहारा (Sahara) के करोड़ों निवेशकों का बरसों पुराना इंतजार अब खत्म होने वाला हेै. कई सालों पहले उन्होंने सहार की स्कीम्स में पैसा लगाया था. यह पैस अब उनको हासिल होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल जारी किया है. केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल ( CRCS-Sahara Refund Portal) को लांच ​कर दिया गया है. इस पोर्टल की सहायता से आप घर बैठे सहारा में फंसे आसानी से निकाल सकेंगे. आपको बस पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा.  आवेदन के 45 दिन के बाद आपके बैंक अकाउंट में पूरा रिफंड आ जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह का शुल्क या चार्ज नहीं लगेगा.

आइए जानते है​ कि यह आवेदन किस तरह से कर पाएंगे.  जिन निवेशकों ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया   क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है, वो इस पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. 

1. सबसे पहले आपको केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/Faq) पर जाना होगा. यहां पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

2. जमाकर्ता पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां पर आधार का अंतिम 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 

3. इसके बाद आपके सामने कैप्चा आएगा. इसे भरने के बाद OTP भरना होगा. नियम और शर्तों पर सहमति देने के बाद क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो सकेगा. 

4. इसके बाद आपको अपना पर्सनल विवरण देना होगा. आपको आधार नंबर और OTP के साथ सबसे पहले लॉगइन करना होगा. यहां पर ओटीपी दर्ज कर लॉगइन कर लें. इसके बाद नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारियों को भर दें. इसके बाद ईमेल दर्ज करने के बाद क्लिक कर अगला क्लिक की ओर बढ़ें.  ​

5. तीसरे स्टेप में प्रमाणपत्र सब्मिट करते हुए निवेश की पूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद जमाप्रमाण पत्र आपको अपलोड करना होगा. इसके बाद अगले क्लिक पर जाना होगा. इस स्टेप में प्रपत्र सामने लाना होगा. इसके बाद आपके पास दावा आवेदन प्रपत्र होगा. इसे आपको डाउनलोड करना है. फॉर्म भरने, फोटो चिपकाने के बाद फोटो और फॉर्म के अंत में आपको साइन करना होगा. 

6. इस प्रक्रिया में आपको दस्तावेज अपलोड करना होगा. पूरी तरह से भरे फॉर्म के साथ-साथ पैन नंबर भी भरना होगा. पैन कार्ड की कॉपी को अपलोड करना होगा. पूरी प्रक्रिया समाप्त करने के बाद आपको एक पावती और रसीद मिलेगी. इसे डाउनलोड कर अपने पास रिकॉर्ड के लिए संभाल लें. अगर आपने सहारा की कई स्कीम में इनवेस्ट कर रखा है तो आपको एक ही फॉर्म में सभी खातों की जानकारी भरनी होगी. आपको सभी खातों का मूल प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा. 

7. सहारा सोसायटी के दावे को सत्यापित होने में 30 दिन का समय लगेगा. यहां से सत्यापित होने के बाद निवेशकों के दावे पर अगले 15 दिन में कार्रवाई होगी. निवेशकों को जानकारी SMS या ईमेल के माध्यम से दी जाएगी. 45 दिनों के बाद अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे.