/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/28/remal-train-cancil-34.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : google)
Remal Cyclone Train cancellation : चक्रवात रेमल भीषण चक्रवाती तूफान का असर अब आवागमन पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को रेलवे ने तूफान की वजह से दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही अगली सूचना तक रद्द ही रखने की बात कही है. आपको बता दें कि रेमल 26 मई की शाम आठ बजे तक वेस्ट बंगाल के तटों तक पहुंच चुका था. जिससे भारी तबाही की आशंका भी जताई गई है. पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके लिए हाई अलर्ट भी जारी किया हुआ है. साथ ही केन्द्र सरकार ने भी तूफान को लेकर हाईलेवल की मीटिंग की है. जिसमें तूफान से निपटने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसानों का इतंजार हुआ खत्म, इस दिन खाते में ट्रांसफर होगी 17वीं किस्त, फाइल हुई तैयार
अलर्ट मोड़ पर कई राज्य
आईएमडी के मुताबिक, "तटीय बांग्लादेश और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती तूफान रेमल मोंगला से लगभग 40 किमी उत्तर-पश्चिम में कोलकाता से 90 किमी पूर्व में, कैनिंग से 90 किमी उत्तर-पूर्व में है. सिस्टम के शुरू में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है,," तूफान की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कोलकाता हवाई अड्डे को बंद कर दिया था, तो वहीं कई सारी ट्रेनें भी रेमल तूफान के कारण बंद की गई हैं. हालांकि रेल प्रशासन का मानना है कि जिन यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन कराया है. साथ ही उनकी ट्रेन रेमल की वजह से कैंसिल हुई है तो ऐसे यात्रियों को रिफंड देने के बारे में विचार किया जा रहा है..
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन नंबर 22897 (हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 08137 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन नंबर 08139 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन नंबर 22898 (दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस)
लक्ष्मीकांतपुर - नामखाना खंड: 34914, 34916, 34935, 34937, 34981
सियालदह - लक्ष्मीकांतपुर खंड: 34712, 34714, 34716, 34711, 34713, 34715, 34717
सियालदह - डायमंड हार्बर खंड: 34812, 34814, 34816; 34811, 34813, 34815
सियालदह - कैनिंग अनुभाग: अप ट्रेनें: 34511, 34513
सोनारपुर - कैनिंग अनुभाग: डाउन ट्रेनें: 34352, 34354
सियालदह-सोनारपुर खंड: 34412, 34424, 34426; 34411
सियालदह-हसनाबाद खंड: 33512, 33514; 33511
सियालदह - बज बज अनुभाग: 34112, 34114; 34111, 34113
सियालदह - बारुईपुर खंड: 34612, 34614; 34611, 34613
HIGHLIGHTS
- कोलकाता पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी किये जारी
- रेलवे ने रिजर्वेशन वाले यात्रियों के पैसे वापस करने को कहा
- पश्चिम बंगाल सरकार ने हाई अलर्ट किया जारी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us