logo-image

जियो या एयरटेल, जानें 249 में किसका प्लान है ज्यादा बेहतर

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के 249 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है. ये दोनों ही कंपनियां अनलिमिटेड कॉल ऑफर करते हैं. 

Updated on: 24 Oct 2020, 11:50 AM

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) दोनों ही अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं. दोनों कंपनियों में 129, 149 और 199 रुपये के रिचार्ज के बाद 249 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं. जियो के 249 वाले प्लान को एयरटेल टक्कर दे रहा है. एयरटेल और जियो दोनों के ही प्लान में ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ खास है. तो चलिए नजर डालते हैं दोनों कंपनियों के प्लान पर...

यह भी पढ़ेंः 5G इंटरनेट के लिए हो जाइए तैयार, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने किया सफल परीक्षण

249 के प्लान में मिलेगा इतना कुछ 
जियो के 249 वाले प्लान में रीचार्ज कराने पर आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस पैक में ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा भी मिलता है. इसका मतलब हुआ कि आपको 28 दिन में कुल 56 जीबी डाटा मिलेगा. इतना ही नहीं अगर आपका डेटा खत्म भी हो जाए तो आपको 64Kbps की स्पीड से डाटा मिलता रहेगा. इसके अलावा जियो-टू-जियो अनलिमिटेड और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 10000 मिनट्स मिलते हैं. वहीं ग्राहक 100 एसएमएस भी रोज भेज सकेंगे. 

यह भी पढ़ेंः बैंक अकाउंट से बगैर OTP के भी पैसे पार कर रहे हैं हैकर्स, यहां जानें इनसे बचने के तरीके

249 रुपये एयरटेल देगा ये सब
अब बात करते हैं एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान की. इस प्लान में आपको 1.5 जीबी डेटा रोज दिया जाता है. इस पैक की भी वैलिडिटी 28 दिन की है. ग्राहकों को 100 एसएमएस रोज दिए जाते हैं. इसके अलावा एयरटेल के अलावा अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. एयरटेल अपने इस रीचार्ज पर आपको एक्स्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री देता है. वहीं हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और 1 साल के लिए शॉ अकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी फ्री ऑफर किया जाता है.