Facebook पर रील बनाने वालों की आई मौज, यूजर्स को ये मिलेगा खास लाभ

Facebook Reels: आजकल देश की 80 फीसदी से ज्यादा जनता के हाथ में स्मार्ट फोन है. जिसके माध्यम से लोग डिजिटली लेन-देन के साथ मनोरंजन तो कर ही रहे हैं, बल्कि पैसे भी कमा रहे हैं. इन दिनों फेसबुक पर रील (Facebook Reels) का जादू ज्यादातर यूवाओं के सिर चढ़क

Facebook Reels: आजकल देश की 80 फीसदी से ज्यादा जनता के हाथ में स्मार्ट फोन है. जिसके माध्यम से लोग डिजिटली लेन-देन के साथ मनोरंजन तो कर ही रहे हैं, बल्कि पैसे भी कमा रहे हैं. इन दिनों फेसबुक पर रील (Facebook Reels) का जादू ज्यादातर यूवाओं के सिर चढ़क

author-image
Sunder Singh
New Update
facebook

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Facebook Reels: आजकल देश की 80 फीसदी से ज्यादा जनता के हाथ में स्मार्ट फोन है. जिसके माध्यम से लोग डिजिटली लेन-देन के साथ मनोरंजन तो कर ही रहे हैं, बल्कि पैसे भी कमा रहे हैं. इन दिनों फेसबुक पर रील (Facebook Reels) का जादू ज्यादातर यूवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन कई लोगों को शिकायत रहती थी कि रील की टाइम लिमिट बहुत कम है. जिसकी वजह से पूरी वीडियो अपलोड नहीं हो पाती. ऐसे युवाओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि मेटा (meta)ने फेसबुक पर क्रिएटर्स के लिए कुछ नए 'क्रिएटिव एक्सप्रेशन' फीचर लॉन्च किए हैं. जिनमें रील की टाइम लिमिट (time limit)बढ़ा दी गई है. यानि अब यूजर्स पहले की तुलना ज्यादा लंबी वीडियो फेसबुक रील पर डाल सकेंगे.

Advertisment

 90 सेकंड हुई टाइम लिमिट 
आपको बता दें कि अभी तक फेसबुक यूजर्स को रील्स का टाइम सिर्फ 1 मिनट दिया गया था. लेकिन अब रील्स का टाइम पूरा 90 सेकंड कर दिया गया है. कंपनी ने इस टाइम बढ़ाने की घोषणा मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से  कर दी है. जिसके बाद क्रिएटर्स अपने फोन की मेमोरी के माध्यम से पहले से ज्यादा बड़ी रील्स बना सकते हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो आप अपनी फोन गैलरी में सेव करके भी रख सकते हैं. वहां से सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर अपलोड कर सकते हैं..

यह भी पढ़ें : Indian Railways: अब सिर्फ बोलने बुक होगा आपका टिकट, IRCTC शुरू करेगा ये खास सुविधा

ये फीचर्स हुआ शुरू 
आपको बता दें कि फेसबुक ये फीचर्स बिल्कुल उसी तरह कार करेगा, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में वीडियो क्रिएटर्स को सुविधा दी जाती है. यही नहीं मेटा ने एक नया  ग्रूव्स फीचर भी पेश किया है. जो मोशन गाने की बीट पर सिंक करता है. नए फीचर्स के बाद टेम्पलेट्स टूल के साथ यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ रील बनाकर अपलोड कर सकते हैं. यही नहीं इससे यूजर्स पैसा भी कमा सकता है. इसके लिए उसे अपना प्लेटफॅार्म मोनोटाइज कराना होगा.

HIGHLIGHTS

  • मेटा ने फेसबुक पर क्रिएटर्स के लिए कुछ नए 'क्रिएटिव फीचर किये लॅान्च 
  • रील्स क्रिएटर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल को भी किया अपडेट 
Facebook facebook reels Facebook News Facebook Update Facebook Reels time limit How to create Facebook Reels
      
Advertisment