logo-image

Ration Card : 1 जनवरी 2023 से इन्हें नहीं मिलेगा फ्री गेंहू, सरकार ने स्कीम में किये खास बदलाव

Free Ration Card Scheme 2023: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana)के कुछ लाभार्थियों के लिए ये खबर निराशा भरी हो सकती है.

Updated on: 29 Dec 2022, 02:20 PM

highlights

  • 81.3 करोड़ लोग ले रहे अभी तक फ्री राशन स्कीम का लाभ 
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में किये गए कुछ खास चेंजेज 

नई दिल्ली :

Free Ration Card Scheme 2023: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana)के कुछ लाभार्थियों के लिए ये खबर निराशा भरी हो सकती है. क्योंकि सरकार ने मुफ्त राशन योजना (free ration scheme) में कुछ बदलाव किये हैं. जिसके तहत लाखों एसे लोग हैं जिन्हें 1 जनवरी 2023 से पूरे साल फ्री गेंहू, चावल, चने का लाभ नहीं मिल पाएगा. हाल ही में सरकार ने  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)के तहत फ्री राशन (free ration)देने का ऐलान भी किया गया था. लेकिन अब सिर्फ गरीब राशन कार्ड धारकों को ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY)के तहत फ्री गेंहू, चावल मिलेगा. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे लोग अब सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: अब रेल दुर्घटनाओं पर लग जाएगी लगाम, ये डिवाइस करेगी अलर्ट

दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY)के तहत सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल   81.3 करोड़ लोग फ्री राशन योजना (Free Ration Card Scheme 2023) का लाभ ले रहे हैं. लेकिन इनमें 1 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड ही नहीं है. क्योंकि 2020 में जब इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की थी उस समय कोरोना से लोग त्राहीमाम कर रहे थे. इसलिए उस टाइम किसी को भी राशन की दुकान पर आकर फ्री राशन लेने की सुविधा दी गई थी. तभी से ये सुविधा लागातार चल रही है. हाल ही में सरकार ने फिर से 2023 में फ्री राशन देने की घोषणा भी की है. लेकिन अब बिना राशन कार्ड वाले लोग सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. क्योंकि सरकार ने तत्काल प्रभाव से बिना राशन कार्ड वालों को फ्री राशन न देने के आदेश दिये हैं.

ये हुआ बदलाव 
अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गेहूं, चावल और मोटा अनाज 1 रुपये से लेकर 3 रुपये प्रतिकिग्रा के हिसाब से मिलता है.  लेकिन केन्द्र सरकार के मुताबिक अब पूरी तरह फ्री पात्र लोगों को राशन वितरण किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. लेकिन बिना कार्ड धारकों को पैसे देकर भी राशन सुविधा (Free Ration Card Scheme 2023)का लाभ नहीं मिल पाएगा. क्योंकि सरकार का मानना है कि स्कीम का लाभ ऐसे भी करोड़ों लोग ले रहे हैं, जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है. कई लोग फ्री राशन लेने कार  से जाते हैं.