Ration Card के लाभार्थियों की आई मौज, अब फ्री मिलेगा 150 किलो चावल

Free Ration Scheme: सरकार एक बार फिर राशन कार्ड (Ration Card)धारकों पर मेहरबान हो गई है. क्योंकि इस माह सरकार ने राशन कार्ड धारकों (ration card holders)को 150 किलो तक चावल देने की योजना तैयार की है.

Free Ration Scheme: सरकार एक बार फिर राशन कार्ड (Ration Card)धारकों पर मेहरबान हो गई है. क्योंकि इस माह सरकार ने राशन कार्ड धारकों (ration card holders)को 150 किलो तक चावल देने की योजना तैयार की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Free Ration to poor people

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Free Ration Scheme: सरकार एक बार फिर राशन कार्ड (Ration Card)धारकों पर मेहरबान हो गई है. क्योंकि इस माह सरकार ने राशन कार्ड धारकों (ration card holders)को 150 किलो तक चावल देने की योजना तैयार की है. आपको बता दें कि अभी तक परिवार के सदस्यों के हिसाब से लाभार्थियों को राशन वितरण (ration distribution) किया जाता था. लेकिन दिसंबर माह इसकी मात्रा बढ़ा दी गई है. जिससे लाखों राशन कार्ड धारकों को सीधा लाभ पहुंचने वाला है. फ्री 150 किलो चावल (150 kg rice)लेने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. आइये जानते हैं आखिर सरकार किन लोगों को ये सुविधा देना चाहती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब सिनेमा देखने शहर जाने की नहीं होगी जरूरत, गांव-गांव स्टार्ट होंगे सिनेमा हॅाल

 35 किलो मिलता है चावल 
आपको बता दें कि देशभर में करोड़ों लोग फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं. अभी तक प्रति यूनिट के हिसाब एक परिवार को लगभग 35 किग्रा चावल मिलता है.  जिसे बढ़ाकर 135 किग्रा तक किया जा रहा है. यही नहीं कुछ लाभार्थियों को तो 150 किग्रा तक फ्री चावल वितरित किया जाएगा. जिससे लाभार्थियों को काफी फायदा होने वाला है. हालाकि अन्य मिलने वाली चीजे यथावत ही रहने वाली हैं.

इन्हें मिलेगा लाभ 
दरअसल, ये योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए राज्य सरकार ने बनाई है.  इसके लिए आपके पास छत्तीसगढ़ का ही राशन कार्ड होना जरूरी है. यहां 45 किलो से लेकर 150 किलो तक चावल बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. नॅारमल कार्ड धारकों के लिए पहले वाली व्यवस्था ही रहने वाली है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में किसी कारणवस अक्टूबर से चावल नहीं दिया गया है. अब दिसंबर में अक्टूबर और नवंबर दो माह का चावल एक साथ वितरण  किया जाएगा. जिससे चावल की मात्रा तीन गुनी तक बढ़ जाएगी. चावल की मात्रा परिवार के सदस्यों के हिसाब से ही तय की जाएगी.

 

Ration Card ration card news Free Ration Govt Scheme Ration Card Update rice distribution central govt scheme free rice for poor
      
Advertisment