Exclusive : रैपिड रेल बनकर तैयार, 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी मिनी बुलेट ट्रेन

देश की सबसे खूबसूरत और हाईस्पीड ट्रेन रैपिड रेल बनकर तैयार हो चुकी है. 180 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने वाली रैपिड रेल का सपना अब कुछ दिनों का समय है. ट्रेन पूरी तरह बनकर तैयार है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Rapid rail

Rapid rail( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की सबसे खूबसूरत और हाईस्पीड ट्रेन रैपिड रेल बनकर तैयार हो चुकी है. 180 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने वाली रैपिड रेल का सपना अब कुछ दिनों का समय है. ट्रेन पूरी तरह बनकर तैयार है. मई के आखिरी दिनों में रेपिड रेल संचालन के लिए ट्रायल शुरू होगा. 210 कोच बनकर तैयार है. 30 रेपिड रेल दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी. हर रेपिड रेल में 6-6 कोच हैं. देश में पहली रैपिड रेल बनकर तैयार हो चुकी है, जिसे रविवार को गुजरात के सांवली प्लांट में आरआरटीएस को पहली ट्रेन सौप दी गई है. मेक-इन इंडिया के तहत रैपिड रेल के 210 कोच बनकर तैयार हो रहे हैं. हाईस्पीड रैपिड रेल के 210 कोच बन रहे हैं. अभी एल्सटॉम के कारखाने में पहली ट्रेन 6 डिब्बो वाली बनकर तैयार है, जिसे 15 मई तक गाजियाबाद दुहाई स्टेशन तक ले जाया जाएगा, जहां से 17 किलोमीटर की शुरुआत होगी.

Advertisment

पहला चरण दुहाई से साहिबाबाद तक

रैपिड रेल का पहला चरण दुहाई रेलवे स्टेशन से साहिबाबाद तक चलेगा, जिसकी दूरी 17 किलोमीटर तक होगी. आखिरी चरण 2024 तक दिल्ली से मेरठ तक करीब 82 KM तक का होगा. 

रैपिड रेल में ये हैं खास फीचर्स

  • रैपिड रेल फुली एयरकंडीशन से लैस होगी. 
  • रैपिड रेल को पूरे तरीके से वातानुकूलित बनाया गया है.
  • हर सीट पर आपको मोबाइल चार्जिंग सिस्टम मिल जाएगा.
  • पूरी ट्रेन वाईफाई से कनेक्ट रहेगी.
  • आपको वाईफाई की फ्री सुविधा दी जाएगी. 
  • आपके घर पर कोई बीमार है तो इसके लिए रैपिड रेल में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का इंतेजाम है यानी मेरठ से दिल्ली अपने मरीज को आसानी से ले सकेंगे.
  • महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए अलग से सीट का अरेंजमेंट किया गया है.
  • महिलाओं के लिए अलग से कोच की सुविधा है.

एक रैपिड रेल 6 कोच की होगी

RRTS या कहें रीजनल रेल ट्रांजिट सिस्टम रैपिड रेल 6 कोच की होगी. इसमें एक कोच प्रीमियम क्लास का होगा, जिसमें सीट्स और बाकी सुविधाएं नार्मल से ज्यादा बेहतर होंगी. साथ में इसमें सीट्स का कलर ब्लू कलर होगा, जिससे पहचान होगी. 

रैपिड रेल को मिनी बुलेट ट्रेन भी कहा जा रहा है, क्योंकि रेपिड रेल को 180 KM प्रति घंटा की रफ्तार के लिए सेट किया गया है, जबकि 160 km प्रति घंटे की ऑपरेशनल स्पीड है और सभी स्टेशन रुकते हुए करीब 1 घंटे में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. तो जल्द RRTS कॉरिडोर के लिए रेपिड रेल आने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

Source : Sayyed Aamir Husain

Specialty of Rapid Rail rapid rail will reach ghaziabad on May 14 Delhi NCR rapid rail reach ghaziabad Rapid Rail Ghaziabad News
      
Advertisment