/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/24/vande-bharat-express-17.jpg)
Vande Bharat Express ( Photo Credit : File Photo)
Ranchi Patna Vande Bharat: रांची और पटना के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून से शुर होना जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पर रखा गया है. ये गाड़ी 27 जून को रांची से पटना के लिए रवाना होगी. पहले दिन ट्रेन में कुछ चुनिंदा लोगों को मुफ्त में सफर करने का भी मौका मिलेगा. बता दें कि देश में पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को चलाई गई थी. फिलहाल 18 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. धीरे-धीने इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
रांची-पटना वंदे भारत में इन्हें मिलेगा मुफ्त में यात्रा का मौका
बता दें कि रांची पटना वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन वाले दिन यानी पहले दिन कुछ लोगों को इसमें फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची के 10 स्कूली बच्चों को इस ट्रेन के पहले दिन यानी 27 जून को फ्री में सफर करने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए बच्चों का चयन किया जा रहा है. रांची रेल मंडल की ओर से बच्चों के चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसके लिए रांची के हर स्कूल में अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं. जिसमें अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले बच्चों को वंदे भारत ट्रेन के पहले दिन मुक्त यात्रा का मौका दिया जाएगा. गौरतलब है कि रांची रेल मंडल ने स्कूल को पेंटिंग कविता और निबंध के जरिए बच्चों का चयन करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत, पंजाब में BSF ने PAK ड्रोन को मार गिराया तो जम्मू में गोलीबारी
27 जून को होगा उद्घाटन कार्यक्रम
वहीं रांची-पटना वंदे भारत एक्स्प्रेस के उद्घाटन को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं. 27 जून को इस स्टेशन से पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस पटना के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन सुबह 7:00 बजे रांची रेलवे स्टेशन से खुलकर दोपहर 13:15 यानी एक बजकर 15 मिनट पर पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन के एसी चेयर कार के लिए आपको 890 रुपये और एसी स्लीपर के लिए 1760 रुपये किराया देना होगा.
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
रांची-पटना एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पटना रांची वंदे भारत ट्रेन में यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. जिसमें उन्हें तमाम सुख-सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:Russia Wagner Forces: मॉस्को में क्रेमलिन की सुरक्षा में तैनात किए टैंक, जानिए पुतिन ने क्यों उठाया ये कदम
HIGHLIGHTS
- 27 जून से रांची-पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
- पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ट्रेन
- पहले दिन स्कूली बच्चों को मिलेगा फ्री यात्रा का मौका
Source : News Nation Bureau