Advertisment

5 स्टार से कम नहीं होगा रेलवे का पॅाड होटल, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए कुछ न कुछ सुविधा लेकर आता रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई में दूसरे पॅा़ड होटल की शुरुवात रेलवे ने कर दी है. बताया जा रहा है इस होटल लग्जरी सभी सुविधा मौजूद होंगी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
pod hotal

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए कुछ न कुछ सुविधा लेकर आता रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई में दूसरे पॅा़ड होटल की शुरुवात रेलवे ने कर दी है. बताया जा रहा है इस होटल लग्जरी सभी सुविधा मौजूद होंगी. भारतीय रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में अपनी दूसरी स्लीपिंग पॉड सुविधा (Sleeping POD Facility) शुरू कर दी है. ताकि कोई भी यात्री रेलवे की सुविधाओं से महरूम न रह सके. आपको बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. मंबई में में इससे पहले भी एक पॅाड होटल की शुरुवात रेलवे कर चुका है.

यह भी पढ़ें : अब नहीं रहेगा कोई बेरोजगार, सरकार हर परिवार के एक सदस्य को देगी नौकरी

पॉड होटल में क्या मिलेगी सुविधाएं 
पॉड होटल में यात्रियों के सोने के लिए बेहद छोटे कमरे होते हैं, बिल्कुल कैप्सूल की तरह, किफायती आवास प्रदान करते हैं. रिटायरिंग रूम (Railway Retiring Room) की तुलना में इसकी कीमक कम होती है. इसमें सभी सुविधाएं लग्जरी होती हैं. ये कहना भी अतिश्योक्ति होगी ये रेलवे का फाइव स्टार होटल है. इससे पहले मुंबई में एक पॅाड होटल की शुरुवात हो चुकी है. ये दूसरा पॅाड होटल है जिसकी सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने पॉड होटल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा कि, 'आपकी सेवा में नए जमाने की सुविधाएं.

आपको बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड्स.'यह नई सुविधा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास स्थित है. इस पॅाड होटल में शानदार शयन  रूम  से लेकर बाथरूम, व खाने-पीने की सभी सुविधा लग्जरी उपलब्ध है.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में दूसरे पॅाड होटल की हुई शुरुवात 
  • इससे पहले बने पॅाड होटल की सुविधा ले रहे हैं यात्री 
  • रेल में अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी पॅाड होटल के बारे में जानकारी 
mumbai Railway POD Hotel Indian Railways news Mumbai Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Indian Railway mumbai news sleeping pod facility
Advertisment
Advertisment
Advertisment