Advertisment

वेंडिंग मशीन पर QR कोड स्कैन कर बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

रेलवे की इस नई सुविधा में यात्री प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ ट्रैवल टिकट भी खरीद पाऐंगे. क्यूआर कोड को स्कैन कर सीजन टिकट पास को भी रिन्यू किया जा सकेगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Indian Railway

Indian Railway( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए भारतीय रेलवे अब यात्रियों को ट्रेन टिकट खरीदने में यूपीआई पेमेंट की सुविधा देगी. पहले यात्रियों को ट्रेन टिकट खरीदने के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन या ATVM का उपयोग करना होता था लेकिन अब यात्री यूपीआई पेमेंट कर ट्रेन टिकट खरीद पाऐंगे. ATVM मशीन पर ही क्यूआर कोड QR को स्कैन कर किसी भी पेमेंट ऐप से यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर ट्रेन का टिकट खरीदा जा सकेगा. बता दें यह डिजिटल सुविधा स्टेशनों पर मौजूद वेंडिंग मशीन या ATVM के लिए होगी.  पहले यात्री इस मशीन का उपयोग केवल लोकल या प्लेटफॉर्म टिकट ले पाते थे. इस नई सुविधा को सबसे पहले दक्षिण रेलवे (Southern Railway) शुरू करेगा.

यह भी पढ़ेंः टैक्सपेयर्स किस टैक्स स्लैब का करें चुनाव, किसमें मिलेगी अधिक छूट

रेलवे की इस नई सुविधा में यात्री प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ ट्रैवल टिकट भी खरीद पाऐंगे. क्यूआर कोड को स्कैन कर सीजन टिकट पास को भी रिन्यू किया जा सकेगा. स्मार्टफोन से डिजिटल पेमेंट करना बेहद ही आसान है यही वजह है कि डि़जिटल युग में आज हर दूसरा व्यक्ति ई वॉलेट का प्रयोग सुविधाओं को पाना चाहता है.कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देते हुए इस तरह की पहल लोगों के लिए लाया गया है. 
 

पास रिन्यू कराने पर मिलेगी विशेष छूट 

‘टाइम्स ऑफ इंडिया‘ की एक रिपोर्ट बताती है कि लोकल सीजन टिकट या पास को रिन्यू कराने पर 0.5 फीसदी की विशेष छूट मिल रहा है. लेकिन इसका लाभ तभी लिया जा सकेगा जब क्यूआर कोड से स्कैन कर पास को रिन्यू कराया जाएगा. पहले की तरह स्मार्ट कार्ड की सुविधा भी जारी रहेगी और इसके साथ-साथ एटीवीएम पर यूपीआई पेमेंट से रिचार्ज कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेनों (Bullet Train) के लिए इन 7 रूट पर शुरू होगा सर्वे, रेल मंत्री ने दी और जानकारियां

कैसे कर सकते हैं नई डिजिटल सुविधा का प्रयोग:

  1. एटीवीएम मशीन पर सबसे पहले यात्रा की डिटेल देने के बाद यात्री को पेमेंट के 3 विकल्प दिखेंगे 
  2. जिनमें स्मार्ट कार्ड, भीम यूपीआई पे और क्यूआर कोड के ऑप्शन मिलेंगे
  3. यात्री को मोबाइल में यूपीआई ऐप से इस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और इससे टिकट के लिए पेमेंट करनी होगी.

किसी भी परेशानी की स्थिति में यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर जानकारी ले सकेंगे.

HIGHLIGHTS

  • लोकल सीजन टिकट या पास को रिन्यू कराने पर 0.5 फीसदी की विशेष छूट
  • डिजिटल इंडिया और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देते हुए रेलवे की पहल

     

Indian Railway Trains Indian Railway-IRCTC indian railway train rules avtm machine
Advertisment
Advertisment
Advertisment