Railway ने आज फिर रद्द की 131 ट्रेन, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways: दो दिनों से मौसम खराब है. अगर इन दिनों आप ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो अलर्ट रहें. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रविवार को 180 ट्रेनों को कैंसिल किया है.

Indian Railways: दो दिनों से मौसम खराब है. अगर इन दिनों आप ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो अलर्ट रहें. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रविवार को 180 ट्रेनों को कैंसिल किया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train45

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways: दो दिनों से मौसम खराब है. अगर इन दिनों आप ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो अलर्ट रहें. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रविवार को 180 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों (cancel trains) की लिस्ट जरूर देख लें. हो सकता है आपकी ट्रेन भी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में हो. रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों का कारण सुरक्षा और मेंटीनेंस, साफ-सफाई ही बताया है. रेलवे नोटिफिकेशन (railway notification)के मुताबिक 9 अक्टूबर को चलने वाली 131 ट्रेनों में 9 गाड़ियों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है जबकि 59 आंशिक तौर पर रद्द हैं. रद्द ट्रेनों में पुणे, कानपुर, भटिंडा, लखनऊ रूट पर चलने वाली गाड़ियां मुख्य हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC का किफायती टूप पैकेज, शिमला-मनाली की वादियों में घूमने का शानदार मौका

रद्द ट्रेनों की लिस्ट
01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01885 , 01886 , 02132 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 04181 , 04182 , 04194 , 04551 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05010 , 05031 , 05032 , 05091 , 05092 , 05366 , 05453 , 05454 , 05459 , 05460 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06663 , 06664 , 06977 , 07458 , 07461 , 07576 , 07795 , 07906 , 07907 , 09089 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09144 , 09159 , 09175 , 09176 , 09349 , 09350 , 09391 , 09392 , 09393 , 09394 , 09395 , 09396 , 09483 , 09484 , 09570 , 10101 , 10102 , 11039 , 11040 , 11042 , 12114 , 13309 , 13310 , 13344 , 13345 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 19405 , 19406 , 20927 , 20928 , 20948 , 20949 , 22140 , 22152 , 22171 , 31411 , 31414 , 31711 , 31712 , 33742 , 33743 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 93015 , 93024.

HIGHLIGHTS

  • मेंटीनेंस से जुड़े काम और सुरक्षा बताया कैंसिल ट्रेनों का कारण 
  • घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही निकलें बाहर 

Source : News Nation Bureau

rail latest indian railway news Indian rail Canceled Trains India Railway IRCTC booking
      
Advertisment