Private Job: अब प्राइवेट कर्मचारियों की हुई चांदी, छुट्टियां बचाकर 21000 रुपए तक करा सकेंगे कैश

Earned Leave Encashment: देश में प्राइवेट जॅाब (private job) करने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है. यदि आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

Earned Leave Encashment: देश में प्राइवेट जॅाब (private job) करने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है. यदि आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
8pay

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Earned Leave Encashment: देश में प्राइवेट जॅाब (private job) करने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है. यदि आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि बजट 2023 (budget 2023) में छुट्टियां बचाकर कैश पाने वालों के लिए विशेष प्रावधान किये हैं. जिसका फायदा देश के प्राइवेट जॅाब करने वाले कर्मचारी उठाएंगे. आपको बता दें कि प्राइवेट जॅाब में ज्यादातर कंपनी कुछ छुट्टियों को कैश करने का ऑफर कर्मचारी को देती हैं. इन छुट्टियों को Leave Encashment कहा जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Alert: अब मोबाइल में यूज नहीं कर पाएंगे ये एप, सरकार ने 200 से ज्यादा को किया बैन

कंपनियां देंगी ऑफर 
दरअसल, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने कर्मचारियों को सालभर में कुछ ऐसी छुट्टियां देती हैं. जिन्हें कैश कराया जा सकता है. हालाकि अलग-अलग कंपनी में इन्हें कैश करने करने का तरीका भिन्न है. जानकारी के मुताबिक बजट 2023 में लिव इंकैशमेंट छुट्टियों में बढ़ावा देने का जिक्र किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023में  प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए सरकार ने इस बार बजट में होली गिफ्ट दिया है.  जिसका लाख देश के करोडों कर्मचारियों को मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: 50 लाख कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगा गिफ्ट, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

ये हुआ बदलाव 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए Leave Encashment में कर्मचारियों को कुछ फायदा कराने की बात की है. उन्होने कहा कि प्राइवेट एम्पलॉयज लीव इनकैशमेंट में इनकम टैक्स छूट दी जाएगी. फिलहाल ये छुट पर 3 लाख तक की लिमिट थी. जिसे बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक करने का प्रावधान किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक छूट का विस्तार सालाना 20 हजार से 21 हजार रुपए तक हो सकता है.

HIGHLIGHTS

  • बजट 2023 में लीव ऐनकैशमेंट को लेकर किये कुछ विशेष प्रावधान, कर्मचारियों का होगा फायदा
  • एक साल में कैश होने वाली छुट्टियों की लिस्ट में किया गया इजाफा 

Source : News Nation Bureau

private job budget news Budget 2023 Budget 2023 news Leave Encashment Earned Leave Encashment
      
Advertisment