/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/10/pradhan-mantri-kisan-samman-nidhi-scheme-90.jpg)
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme( Photo Credit : file pic)
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: केंद्र की मोदी सरकार देश के हर तबके और श्रेणी को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. लेकिन सबसे बड़ी आबादी के बीच अगर कोई सरकारी योजना सबसे ज्यादा चर्चित है तो वो है PM किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Scheme ). क्योंकि इसका लाभ उन लाखों करोड़ों किसानों को मिल रहा है, जो पूरे देश का पेट भरते हैं. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपए की तीन किस्ते आती हैं.
PM किसान सम्मान निधि योजना अपने आप में अद्भुत है। 11.3 करोड़ किसानों को अब तक 1,82,000 हज़ार करोड़ रुपए, इस योजना के माध्यम से उनके खाते में जमा किए गए हैं। इसका उद्देश्य एक साल में हर किसान को प्रति किस्त में 6,000 रुपए मिलें: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना pic.twitter.com/xbRtWGMyNF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2022
PM किसान सम्मान निधि योजना अपने आप में अद्भुत
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि PM किसान सम्मान निधि योजना अपने आप में अद्भुत है। 11.3 करोड़ किसानों को अब तक 1,82,000 हज़ार करोड़ रुपए, इस योजना के माध्यम से उनके खाते में जमा किए गए हैं। इसका उद्देश्य एक साल में हर किसान को प्रति किस्त में 6,000 रुपए मिलें. आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अपने दो दिवसीय दौरे पर मुरैना जिले में हैं। नरेंद्र तोमर रविवार को पोरसा ब्लॉक पर एक शासकीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मोदी सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध
इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का पूरा जोर किसानों की आय बढ़ाने पर है. किसानों के हालातों के सुधार के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाए चलाई जा रही हैं. सरकार का प्रयास है कि देश के किसानों की माली हालत सुधरे और हमारी कृषि उन्नत कृषि के रूप में तब्दील हो.
Source : News Nation Bureau