logo-image

Post Office की स्कीम खत्म कर देगी धन की चिंता, प्रतिमाह मिलेंगे 9,000 रुपए

Post Office Scheme 2023: अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको धन की चिंता महसूस नहीं होने देगी. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट यानी (MIS) की बात कर रहे हैं.

Updated on: 12 Feb 2023, 07:45 PM

highlights

  • जनवरी-मार्च 2023 के लिए ब्याज दर 7.1 दर की गई निर्धारित 
  • सिर्फ 5 साल में पॅालिसी हो जाएगी मैच्योर, मिलेंगे अन्य फायदे

नई दिल्ली :

Post Office Scheme 2023: अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको धन की चिंता महसूस नहीं होने देगी. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट यानी (MIS) की बात कर रहे हैं. जिसमें निवेश के बाद आपको बुढ़ापे में धन की कमी नहीं आएगी. क्योंकि बहुत ही कम समय में आपको 9 हजार रुपए प्रतिमाह स्कीम के तहत मिलने लगेंगे. यही नहीं कई अन्य फायदे भी स्कीम से जुड़ने के बाद सब्सक्राइबर को मिलते हैं...

वन टाइम निवेश
मंथली इनकम स्कीम की अगर बात करें तो इसमें आपको वन टाइम निवेश करना होगा. इस स्कीम में एक बार एकमुश्त अमाउंट की इन्वेस्टमेंट करके हर महीने ब्याज के रूप में मंथली इनकम पा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक  जनवरी-मार्च 2023 के लिए ब्याज दर 7.1 प्रतिशत निर्धारित कर दी गई है. साथ ही  डाकघर की MIS के लिए लॉक-इन पीरियड 5 साल का हैं. आपको बता दें कि अधिकतम निवेश सीमा अकाउंट के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये साथ ही ज्वाइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपये कर दी गई है...

यह भी पढ़ें : UP में हर 15 किमी पर मिलेगा चार्जिंग प्वाइंट, मुख्यमंत्री योगी का ऐलान

ये है 9 हजार रुपए प्रतिमाह मिलने का गणित 
आपको बता दें कि यदि एकमुश्त ज्वाइंट खाते में 15 लाख का निवेश किया जाता है तो 7.1 की दर से प्रतिमाह 8,875 रुपये का ब्याज काउंट होता है. वहीं यदि सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपए निवेश किया जाता है तो 5,325 रुपए प्रतिमाह ब्याज बनता है.  इस स्थिति में आपका मूलधन जस का तस बना रहता है. देश में मंथली इनकम स्कीम को काफी पसंद किया जाता है. साथ ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के चलते इसमें जोखिम जीरो प्रतिशत होता है. क्योंकि शेयर मार्केट से इसका कोई लेना-देना नहीं है.