Post Office की ये स्कीम देगी 16 लाख रुपए, कम समय में ही बना देगी धनवान

Post Office Scheme: आजकल LIC व पोस्ट ऑफिस आमजन के लिए कई शानदार स्कीम लेकर मार्केट में है. यदि आप भी छोटा निवेश कर कम समय में अच्छा-खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए मुफीद हो सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
post ofice

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Post Office Scheme: आजकल LIC व पोस्ट ऑफिस आमजन के लिए कई शानदार स्कीम लेकर मार्केट में है. यदि आप भी छोटा निवेश कर कम समय में अच्छा-खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए मुफीद हो सकती है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम से आप महज 10 साल में 16 लाख रुपए के मालिक बन सकते हैं. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये छोटी बचत योजना (Post Office Small Saving Scheme)आपको बहुत ही छोटी बचत में लखपति बनने का अवसर देती है. सबसे अच्छी बात ये है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम बाजार बर निर्भर नहीं होती. इसलिए बिना जोखिम के ही आपका पैसा सेफ रहता है. साथ ही ये स्कीम 10 साल का बच्चा भी ले सकता है. आइये हैं स्कीम के बारे में पूरी बात.

Advertisment

यह भी पढ़ें : LPG सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा, अब सिर्फ 633 रुपए में मिल जाएगा गैस सिलेंडर

पोस्‍ट ऑफिस की आरडी स्‍कीम
यह स्‍कीम भारत के सभी नागरिकों के लिए उपलब्‍ध है, जिसमें 10 साल का बच्‍चा भी खाता खोल सकता है. डाकघर द्वारा दी जाने वाली आरडी को मध्यावधि बचत योजना के रूप में पेश किया जाता है. इस योजना के साथ जमाकर्ता अपना निवेश कम से कम 5 साल के लिए करता है. आवर्ती जमा को जोखिम मुक्त माना जाता है क्योंकि वे बाजार पर निर्भर नहीं होते हैं. इस योजना के तहत आप जितने साल तक चाहे निवेश कर सकते हैं, इसमें चक्रवृद्धि ब्‍याज हर तीन महीने पर दिया जाता है. इसें 5.8 फीसद का ब्‍याज दिया जाता है.

100 रुपये से भी कर सकते खाता चालू
इस योजना के तहत निवेशक 100 के साथ खाता शुरू कर सकते हैं और हर महीने कम से कम 10 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. हालाकि आप अधिकतम जितना चाहें, उतना इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेशक की मृत्‍यु हो जाने पर नॉमिनी का पूरे पैसे दिए जाते हैं. इसके साथ ही आप आरडी स्‍कीम में बचत खाते में पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. खाता खोलने के एक साल बाद खाताधारक अपनी जमा राशि का 50% तक निकाल सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • बिना टेंशन के महज 10 साल में बन जाएंगे लखपति
  • रिक‍रिंग डिपॉजिट स्कीम आपके लिए हो सकती संजीवनी साबित 
  • स्कीम से जुड़ना भी है बेहद आसान, जोखिम की कोई समस्या ही नहीं 

Source : News Nation Bureau

Post Office RD Scheme Breaking news social media news trending news Post Office Small Saving Scheme Post Office Scheme Post Office Invest Scheme
      
Advertisment