logo-image

PM Svanidhi Yojana: छोटे व्यापारियों की आई मौज, सस्ती दरों पर मिल रहे 50,000 रुपए

PM Svanidhi Yojana: अगर आप भी छोटे दुकानदार या रेहड़ी पटरी वाले हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

Updated on: 29 Nov 2023, 05:42 PM

highlights

  • सरकार ने पीएम स्वानिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए की थी शुरू
  • वर्तमान में योजना के लिए मांगे जा रहे आवेदन, ये है पात्रता
  •  योजना के तहते 70 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद दी जा चुकी 

नई दिल्ली :

PM Svanidhi Yojana: अगर आप भी छोटे दुकानदार या रेहड़ी पटरी वाले हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने एक बार फिर पात्र लोगों के लिए 2023-24 के लिए आवेदन मांगे हैं. पीएम स्वानिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को सस्ती दरों पर लोन दिया जाता है. यही नहीं यदि कर्जदाता समय से लोन चुकता कर देता है तो उसे सब्सिडी देने का भी प्रावधान है.  साथ ही अगली बाल लोन की धनराशि भी बढ़ा दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक अब तक 70 लाख से ज्यादा छोटे व्यापारी योजना से जुड़कर अपने व्यापार को धार दे चुके हैं... 

यह भी पढ़े : 'डिस्कार्ड फैसिलिटी' से ITR फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए क्या है ये सुविधा?

शुरुआत में मिलते हैं 10,000 रुपए
आपको बता दें कि शुरुआत में रेहड़ी पटरी वालों को स्वानिधि योजना के तहत सिर्फ 10 रुपए का लोन दिया जाता है. साथ ही इस लोन को 12 माह की आसान किस्तों में वापस करने का विकल्प होता है. स्कीम की खास बात ये है कि इस लोन पर कोई गारंटी आप से नहीं मांगी जाती है. यदि आप इस लोन सही समय से चुकता कर देते हैं तो तुरंत बाद आपको 50 हजार का लोन ऑफर किया जाता है. साथ ही इस कर्ज पर कुछ सब्सिडी भी दी जाती है...  इस स्कीम के तहत सभी लाभार्थियों को 7 फीसदी की दर से ब्याज में सब्सिडी भी मिलती है.आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

70 लाख लोगों को मिल चुकी है मदद
अब तक पीएम स्वानिधि योजना के तहत लगभग 70 लाख छोटे कारोबारी लाभ पा चुके हैं. 2023-24 के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यदि आप इस योजना की खास बात ये है कि अब तक इसके जरिए 43 फीसदी छोटी महिला कारोबारियों को आर्थिक मदद मिली है. यदि आप भी स्कीम के तहत लोन पाना चाहते हैं तो स्वानिधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किसी भी सरकारी बैंक में भी इसके फॅार्म उपलब्ध हैं. ऑफलाइन मोड़ में भी इसका लाभ आपको मिल सकता है...