PM Kisan Yojana: ये काम करना पड़ेगा महंगा, वापस करनी होगी पीएम निधि की किस्त

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. इसलिए सरकार चाहती है कि योजना में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
pm kisaan nidhi 34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. इसलिए सरकार चाहती है कि योजना में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार के सूत्रों से खबर मिली है कि यदि किसी किसान ने भूलकर भी ये काम किया है तो उसे पैसा वापस तक लौटाना पड़ सकता है.हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन विभागीय अधिकारियों का मानना है कि भूलेख सत्यापन व ईकेवाइसी से ऐसे किसानों की सूची तैयार की जा रही है. जिन्होने फर्जीवाड़ा करके पीएम निधि की किस्त हांसिल की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर, बंद हो सकता है अकाउंट

27 नवंबर को आई थी 15वीं किस्त 
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत  विगत 27 नवंबर को ही किसानों को 15वीं किस्त का लाभ दिया गया था. लेकिन कुल 8 करोड़ किसानों को ही ये लाभ मिल पाया था. लगभग 4 करोड़ किसान योजना से वंचित कर दिये गए है.. आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाते हैं. ये रकम तीन किस्तों में जारी होती है और सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो एक ही घर से कई लोग भी योजना का लाभ  ले रहे हैं. 

क्या कहता है नियम 
दरअसल, सरकार ने लाभार्थियों के लिए कुछ नियम बनाए हैं. जिन्हें फॅालो करना जरूरी होता है.  इसमें सबसे पहले ये ही नियम था लाभार्थी लघु एवं सिमांत किसानों की श्रेणी में आता हो. योजना के तहत परिवार का सिर्फ एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है. अगर किसी परिवार से दो सदस्य इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि जिन घरों के दो या उससे अधिक सदस्य योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें पैसे वापस करने पड़ सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • 16वीं किस्त को लेकर चर्चा हुई शुरू, बनने लगी लाभार्थियों की सूची
  • बजट सत्र के एक दम बाद किसानों के खाते में जमा होंगे किस्त के 2000 रुपए
  • जिन किसानों ने ये गलती की है, उन्हें किस्त के पैसे करने पड़ सकते हैं वापस

Source : News Nation Bureau

kam ki baat Breaking news PM Kisan Yojana trending news kisan yojana installment PM Kisan Yojana Rules
      
Advertisment