PM Kisan scheme: अब किसानों को नहीं मिलेगा इस बड़ी सुविधा का लाभ, सरकार ने किया ये बदलाव

PM Kisan scheme: यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)में रजिस्ट्रर्ड हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है. क्योंकि सरकार की कल्याणकारी योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव (big change)किया है.

PM Kisan scheme: यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)में रजिस्ट्रर्ड हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है. क्योंकि सरकार की कल्याणकारी योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव (big change)किया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
farmers kisan samman

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

PM Kisan scheme: यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)में रजिस्ट्रर्ड हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है. क्योंकि सरकार की कल्याणकारी योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव (big change)किया है. अब किसानों से इस बड़ी सुविधा का लाभ छिनने जा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में 1 जनवरी को स्वयं प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में दसवीं किस्त (tenth installment)के 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए थे. सरकार के इस बड़े बदलाव से योजना से जुड़े 12 करोड़ किसानों (12 crore farmers)पर सीधा असर पड़ेगा. सरकार ने ये बदलाव योजना में हो रहे फर्जीवाड़े (forgery)को देखते हुए किया है.

Advertisment

यह भी पढ़े : PM Kisan निधि के नाम पर हो गया ये बड़ा फर्जीवाड़ा, कहीं आप तो नहीं हो गए इसके शिकार

ये हुआ बदलाव
आपको बता दें कि अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस, आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी पैसा आया या कब आया है आदि खुद चेक कर सकते थे. लेकिन, अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब तक कोई भी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था. लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये ये स्टेटस नहीं देख सकेंगे. अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे.  सरकार ने ये बदलाव योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए किया है.

क्यों करना पड़ा बदलाव
दरअसल, किसान किसी का भी अकाउंट नंबर लेकर आसानी ने स्टेटस चैक कर लेते थे. जिससे दूसरे लाभार्थी के खाते का स्टेटस पता चल जाता था, कई बार कुछ जालसाज लोग दूसरे की जानकारी पता कर गलत रूप से इस्तेमाल भी कर लेते थे. इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है. इसके अलावा पहले ही इस योजना में केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया गया है. अब बिना आधार नंबर और बैंक अकाउंट के कोई भी किसी का स्टेटस चैक नहीं कर सकेगा.

HIGHLIGHTS

  • 1 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी दसवीं किस्त
  • बदलाव होने से योजना से जुड़े 12 करोड़ किसानों पर पड़ेगा सीधा असर 
  • फर्जीवाड़े को देखते हुए किया गया ये अहम बदलाव

Source : News Nation Bureau

PM Kisan PM Kisan Samman Nidhi Breaking news business news in hindi PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM KISAN scheme Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme tenth installment पीएम किसान निधि पीएम किसान निधि घोटाला
      
Advertisment