logo-image

PM Kisan scheme 2023: इन किसानों को मिलेगी दोहरी खुशी, खाते में क्रेडिट होंगे 4000 रुपए

PM Kisan Yojna 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त (12th (installment) का लाभ नहीं पहुंचा था.

Updated on: 20 Jan 2023, 12:43 PM

highlights

  • जनवरी के लास्ट वीक में पात्र किसानों के खाते में किसान निधि क्रेडिट होने की संभावना 
  • कुछ किसानों के खाते में एक साथ दो किस्त ट्रांसफर करने की योजना 

नई दिल्ली :

PM Kisan Yojna 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त (12th (installment) का लाभ नहीं पहुंचा था. यदि संबंधित किसान ने ई-केवाईसी और भू-लेख रजिस्ट्रेशन करा लिया होगा तो दोनों किस्त एक साथ भी ट्रांसफर की जा सकती है. यानि ऐसे किसानों के खाते में 12वीं और 13वीं किस्त (13th installment( का लाभ एक साथ पहुंचेगा. हालांकि इसके लिए सरकार ने कोई घोषणा तो नहीं की है. लेकिन विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इन किसानों के खाते में सीधे 4000 रुपए ट्रांसफर करने की  योजना सरकार की है.

17 अक्टूबर 2022 को हुई थी जारी 
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं  पात्र किसानों के खातों में 12वीं किस्त डिजिटली ट्रांसफर की थी. लेकिन 12वीं किस्त के लाभ से देश के करीब 2 करोड़ किसान वंचित रह गए थे. इसका सीधा सा कारण था कि स्कीम के तहत होने वाले फर्जावाड़े को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराने के लिए कहा था. जिन किसानों ने ई-केवाइसी नहीं कराया, ऐसे किसानों के खाते में स्कीम के तहत मिलने वाली 2000 रुपए की किस्त नहीं पहुंची. कई किसान आज तक भी बैंक के चक्कर लगाते हैं कि उनके खाते में पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त क्यों नहीं पहुंची.

ये रहे आंकडे़
आपको बता दें कि 31 मई 2022 को 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. उस वक्त लाभार्थी किसानों की संख्या 
 10.45 करोड़ थी. जबकि 12वीं किस्त (12th (installment) 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी. उस वक्त लाभार्थी किसानों की संख्या घटकर सिर्फ 8.42 करोड़ रह गई. यानि सीधे तौर पर लगभग 2 करोड़ किसान 12वीं किस्त से वंचित कर दिये गए. वही लिस्ट 13वीं किस्त के लिए सरकार के पास भेजी जा रही है. यदि आप 31 जनवरी तक सभी 4 शर्त पूरी नहीं करते हैं तो 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.