जिन किसानों के खाते में नहीं पहुंची 10वीं किस्त, यहां से मिलेगी पूरी मदद

सरकार की महत्वकांशी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 1 जनवरी 2022 को देश के किसानों के खाते में 10वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर (2000 rupees transfer of 10th installment) किये गए.

author-image
Sunder Singh
New Update
Farmers

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

सरकार की महत्वकांशी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 1 जनवरी 2022 को देश के किसानों के खाते में 10वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर (2000 rupees transfer of 10th installment) किये गए. लेकिन कुछ किसानों की शिकायत है कि उनके खाते में दसवीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है. जिन किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंच पाया है. उनके लिए एक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किया गया है. किसी भी जानकारी के लिए आप उस पर संपर्क कर अपना स्टेटस जान सकते हैं. औपचारिकता पूरी होने पर आपके खाते में पीएम सम्मान निधि के पैसे भेज दिए जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : E-Shram card स्कीम के तहत नहीं आई पहली किस्त, यहां से मिलेगी पूरी मदद

करें ये काम न हो परेशान 
आपको बता दें, किस्त जारी होने के बाद भी कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में अभी तक 10वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं. ऐसे में जब किसान अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं, तो उन्हें स्टेटस पर 'कमिंग सून' (Cooming Soon) लिखा दिखाई दे रहा है. इसका मतलब आपके अकाउंट में जल्द ही पैसा आएगा. अगर यह समस्या ठीक हो जाती है, तो आप अपना अगला स्टेप पूरा करें. 

हालांकि किसानों की परेशानी दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) भी जारी किया गया है. किसान इन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 
1. पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
2. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
3. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
4. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
5. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
6. ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री किसान निधि का पैसा कुछ किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंचा है
  • सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया किसानों को भरोसा 
  • सिर्फ एक कॅाल पर पता लग जाएगी पैसा न आने की वजह 

Source : News Nation Bureau

ambitious plan Breaking news 10th Installment New Year 2022 helpline number PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment PM Narendra Modi Cooming Soon
      
Advertisment