PM Kisan Nidhi: इन किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेंगे 4000 रुपए, बनाई गई सूची

PM Kisan yojana 14th Installment update: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थीं हैं तो ये खबर आपको जरूरी पढ़नी चाहिए. क्योंकि ऐसे पात्र किसान जिन्हें 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया था. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. बताया जा रहा

author-image
Sunder Singh
New Update
pm kissan

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

PM Kisan yojana 14th Installment update: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थीं हैं तो ये खबर आपको जरूरी पढ़नी चाहिए. क्योंकि ऐसे पात्र किसान जिन्हें 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया था. उन्हें परेशान  होने की जरूरत नहीं है. बताया जा रहा है कि उन किसानों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जिन्हें 13वीं किस्त से वंचित कर दिया गया था. यदि उन्होने मई तक सरकार द्वारा बताए गए सभी नियमों को फॅालो किया होगा तो उन्हें 14वीं किस्त के साथ 13वीं किस्त के 2000 रुपए भी जारी कर दिये जाएंगे. यानि ऐसे किसानों के खाते में 2000 के स्थान पर 4000 रुपए क्रेडिट किये जाएंगे.

Advertisment

2 करोड़ किसान रह गए थे वंचित 
दरअसल, 17 फरवरी को कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान निधि का पैसा डिजिटली ट्रांसफर किया था. लेकिन 13वीं किस्त से लगभग 2 करोड़ किसान इस बार भी वंचित रह गए थे. क्योंकि उन्होंने सरकार द्वरा बताए गए नियमों को फॅालो नहीं किया था. बताया जा रहा है कि इन किसानों को अब 13वीं और 14वीं दोनों किस्तों का लाभ एक  साथ देने की योजना है. यदि आपने अभी तक तीनों नियमों को पूरा नहीं किया है तो तत्काल कर लें. 

ये नियम पूरा करना जरूरी 
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण है. योजना में हो रहे फर्जीवाडे को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया था. ताकि हर पात्र किसान को स्कीम का लाभ मिल सके. इसके बाद कुछ किसान जमीन की बिक्री कर देतें हैं. इसके बावजूद भी उन्हें स्कीम का लाभ मिलता है. इसका पता लगाने के लिए सरकार ने भू-सत्यापन करना भी जरूरी किया था. लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं कि उन्होने सरकार के नियमों को फॅालो नहीं किया है. जिसके चलते उन्हें 13वीं किस्त से वंचित कर दिया गया था. 

क्या है योजना ?
केन्द्र की मोदी सरकार ने छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. जिसमें पात्र किसानों को प्रति चार माह में  2000 रुपए की नकद धनराशि उनके अकाउंट में भेजी जाती है. यानि सालाना 6000 रुपए किसानों को दिये जाते हैं. अभी तक योजना की 13 किस्त वितरित हो चुकी हैं. संभावना है कि मई के प्रथम सप्ताह में 14वीं किस्त किसानों के खाते में क्रेडिट की जाए.

HIGHLIGHTS

  • पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को लेकर चर्चाएं शुरू 
  • मई के प्रथम सप्ताह में खाते में क्रेडिट हो सकती है 14वीं किस्त 
  • पिछली बार 2 करोड़ किसान रह गए थे 13वीं किस्त से वंचित

Source : News Nation Bureau

Pm kisan 14th installment date PM Kisan Yojana PM Kisan 14th installment pm kisan 14th installment update PM KISAN scheme when will come pm kisan scheme amount PM Kisan
      
Advertisment