मोदी सरकार किसानों को एकमुस्त दे रही 15 लाख, जान लें आवेदन का तरीका

केंद्र किसानों को एक बार फिर बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है. जिसमें सरकार किसानों के एक समूह को 15 लाख रुपये की मदद दे रही है

author-image
Mohit Sharma
New Update
pm kisan fpo yojana

pm kisan fpo yojana ( Photo Credit : news nation)

देश का किसान इस समय मोदी सरकार के केंद्र में नजर आ रहा है. यही वजह है कि केंद्र एक के बाद एक किसान हित में फैसला ले रहे हैं. एक जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए डालकर उनके नए साल का तोहफा दिया, वहीं अब पीएम किसान एफ़पीओ ( Farmer Producer Organisation ) योजना को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार किसान समूहों को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर कार्यरत है.

Advertisment

15 लाख रुपये की मदद

किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार नई पहल कर रही है. इस बीच केंद्र किसानों को एक बार फिर बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है. जिसमें सरकार किसानों के एक समूह को 15 लाख रुपये की मदद दे रही है. सरकार की पीएम किसान एफ़पीओ ( Farmer Producer Organisation ) योजना को PM-Kisan FPO योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसके तहत किसान उत्पादक संगठन को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का उद्देश्य देश भर के किसानों ( Farmer ) को एक नया कृषि व्यवसाय शुरू करने का अवसर उपलब्ध कराना है. योजना से जुड़ने के लिए 11 किसानों को एकजुट होकर एक संस्था बनानी होगी. योजना के अनुसार संस्था बनाने के लिए किसानों को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसके बाद किसानों के लिए कृषि उपकरण या उर्वरक, बीज या दवाएं खरीदना में काफी आसानी होगी.

जानें कैसे करें आवेदन— 

  • राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • होम पेज पर एफपीओ के विकल्प चुनें
  • पंजीकरण यानी ‘Registration’ का विकल्प चुनें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें
  • पासबुक अपलोड करें 
  • सबमिट ऑप्शन पर जाएं

Source : News Nation Bureau

PM Kisan FPO Yojana benefits pm kisan fpo registration PM Kisan FPO Yojana PM Kisan FPO Yojana Feature kisan registration check CM yogi adityanath issues FPO guidelines pm kisan registration last date pm kisan fpo yojana 2021 apply online FPO PM Kisan Sam
      
Advertisment