logo-image

Petrol Price Today: देश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! क्या है नई कीमत... यहां करें चेक

इंडियन मार्केट में नेशनल लेवल पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्टेबल हैं, वहीं अलग-अलग राज्यों की बात की जाए्ं, तो वहां तेल की कीमतों में हल्का-फुल्का परिवर्तन देखने को मिला है. ऐसे में आइये जानते हैं विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट, साथ ही

Updated on: 04 Jun 2023, 11:24 AM

नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है. वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 76 डॉलर प्रति बैरल को पार कर चुका है, जिस वजह से इसका सीधा असर हमारे देश में पेट्रोल-डीजल के दामों पर पड़ा है. हमारे देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर, तो वहीं डीजल 90 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है. मगर बता दें कि इंडियन मार्केट में नेशनल लेवल पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्टेबल हैं, वहीं अलग-अलग राज्यों की बात की जाए्ं, तो वहां तेल की कीमतों में हल्का-फुल्का परिवर्तन देखने को मिला है. ऐसे में आइये जानते हैं विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट, साथ ही जानेंगे कच्चे तेल से जुड़े हालिया अपडेट के बारे में...

 कच्चे तेल का ये है भाव

ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो, वहां ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 76.13 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 71.74 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. अगर देश के महानगरों पर गौर करें तो दिल्ली में आज यानि 4 जून को पेट्रोल की कीमत है, 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत है 89.62 रुपये प्रति लीटर. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल दिल्ली-मुंबई की तुलना में अधिक है, यहां पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

शहर का नाम  पेट्रोल का रेट (रुपये प्रति लीटर) डीजल का भाव (रुपये प्रति लीटर) 
भोपाल   ₹108.65  ₹93.90 
भुवनेश्वर  ₹103.19   ₹94.76  
चंडीगढ़  ₹96.20  ₹84.26 
देहरादून  ₹95.31  ₹90.03
गांधीनगर   ₹96.64  ₹92.30
हैदराबाद  ₹109.66 ₹97.82
जयपुर   ₹108.78 ₹93.72 
नोएडा   ₹96.64 ₹89.93 
पटना  ₹107.95  ₹94.21
पोर्ट ब्लेयर  ₹84.10   ₹79.74
रायपुर   ₹102.45 ₹95.44
रांची    ₹99.84 ₹94.65
शिमला   ₹97.24 ₹86.05 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज ही तय किए जाते हैं, ये प्रक्रिया ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कीमतों की समीक्षा करती है, जिसके बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय किए जाते हैं.