Petrol Diesel Rate: इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के बदले दाम, जानें आपके शहर में क्या चल रहे रेट  

Petrol Diesel Rate: चेन्नई में कीमतों को लेकर बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Petrol Diesel Rate Today

petrol diesel rate change( Photo Credit : social media)

Petrol Diesel Rate on 18 August 2023: पेट्रोल-डीजल के नए दाम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे जारी कर देती हैं. आज 18 अगस्त, 2023, शुक्रवार को कई शहरों में तेल के दामों में बदलाव देखने को मिला है. कुछ बड़े शहरों में दाम बढ़ गए हैं तो कई जगह पर कीमतें कमतर हुई हैं. चार महानगरों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. मगर चेन्नई में कीमतों को लेकर बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया है. ये 102.80 रुपये और 94.40 रुपये लीटर में बिक रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये है. वहीं डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर और डीजल 92.76 रुपये लीटर में बिक रहा है. 

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की बात करें तो इसमें आज भी कमी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil)की कीमतों में 0.38 फीसदी की कमी देखी जा रही है. यह 83.80 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की बात करें तो इसमें 0.36 फीसदी की कटौती देखने को मिल रही है. यह 80.10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. 

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम: 

आगरा- यहां पर पेट्रोल के दाम 25 पैसे सस्ते हुए. यह 96.38 रुपये हो गया. वहीं डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर तक पहुंचा. 

अजमेर- यहां पर पेट्रोल महंगा होकर 108.62 रुपये तक पहुंचा. वहीं डीजल 22 पैसे महंगा होकर 93.85 रुपये लीटर तक पहुंच गया. 

नोएडा- पेट्रोल 42 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपये तक पहुंचा. वहीं डीजल 39 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर तक पहुंच गया. 

गोरखपुर- यहां पर पेट्रोल 13 पैसे महंगा हो गया. ये 97.01 रुपये में बिक रहा है. वहीं डीजल 13 पैसे महंगा हुआ. यह 90.19 रुपये लीटर मिल रहा है. 

गुरुग्राम- पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 96.93 रुपये हैं. वहीं डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 89.80 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. 

लखनऊ- पेट्रोल 1 पैसे महंगा हो गया. ये 96.57 रुपये में बिक रहा है. डीजल 1 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये लीटर तक पहुंच गया. 

जयपुर- यहां पर पेट्रोल 3 पैसे महंगा हो गया. यह 108.48 रुपये तक पहुंचा. वहीं डीजल 3 पैसे महंगा होकर 93.72 रुपये लीटर तक हो गया. 

पटना- पेट्रोल 70 पैसे महंगा होकर 108.12 रुपये पहुंच गया, डीजल 65 पैसे महंगा होकर 94.86 रुपये लीटर पहुंच गया.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर और डीजल 92.76 रुपये लीटर है
newsnation how Petrol Diesel rate change petrol diesel rate change Petrol Diesel Rate Today newsnationtv
      
Advertisment