logo-image

पेट्रोल-डीजल को लेकर आई बड़ी खबर, इतने डॉलर तक गिरा कच्चा तेल

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों ( crude oil prices in international market ) में लगातार हो रही गिरावट के बीच आज यानी शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है.

Updated on: 06 Aug 2022, 09:29 AM

नई दिल्ली:

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों ( crude oil prices in international market ) में लगातार हो रही गिरावट के बीच आज यानी शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि पेट्रोल-डीजल के दामों ( petrol and diesel prices ) आज भी कोई फेरबदल नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ( oil companies ) ने शनिवार के लिए तेल की कीमत जारी कर दिए हैं. दरअसल, ब्रेंट का कच्चा तेल 94 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. एक दिन पहले शुक्रवार को जारी कीमतों के अनुसार देश की आर्थिक राजथानी मुम्बई में पेट्रोल की खुदरा कीमत ( Petrol Price in Mumbai ) 106.31 रुपए प्रति लीटर है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ( Petrol and Diesel Price in Delhi ) क्रमशः 96.72 रुपए व 89.62 रुपए प्रति ली. बनी हुई हैं.

जानें क्या है चीन और ताइवान के बीच का विवाद? अतीत में छिपा है काला सच

तेल की कीमतों में होने वाले बदलावों की लिस्ट जारी

आपको बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में होने वाले बदलावों की लिस्ट जारी करती हैं. तेल के दामों के गणित की अगर बात करें तो VAT, Dealer commission और Excise duty जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल का कुल रेट उसकी मूल कीमत से दुगनी हो जाता है. यही वजह है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत से ज्यादा दिखाई देते हैं.

नैन्सी पेलोसी के दौरे से ताइवान को क्या हुआ हासिल... नुकसान या फायदा?

दुनिया के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-

दिल्ली-

पेट्रोल-96.72 

डीजल-89.62

---------

मुंबई-

पेट्रोल-106.35

डीजल-94.28

-------------

चेन्नई- 

पेट्रोल-102.63

डीजल-94.24

----------
कोलकाता-

पेट्रोल-106.03

डीजल-92.76

----------
जयपुर-

पेट्रोल-108.48

डीजल-93.72

-----------

लखनऊ-

पेट्रोल-96.79

डीजल-89.76