logo-image

पांच दिन में 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ा पेट्रोल का दाम, फिर हुआ 80 पैसे का इजाफा

Petrol-Diesel Price Today: इस हफ्ते यह चौथी बार है जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल दर्ज हुआ है. बता दें बीते मंगलवार से पेट्रोल- डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) आम आदमी की जेब पर वार कर रही है. 

Updated on: 26 Mar 2022, 08:01 AM

highlights

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ीं
  • इस हफ्ते बीते मंगलवार से बढ़ रहीं हैं पेट्रोल- डीजल की कीमतें

नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today: लगातार दो दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए उछाल के बाद तीसरे दिन दाम नहीं बढ़ाए गए थे, इससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली ही थी कि फिर एक बार आम आदमी को झटका मिला है. इस हफ्ते यह चौथी बार है जब पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में उछाल दर्ज हुआ है. बता दें बीते मंगलवार से पेट्रोल- डीजल की कीमतें आम आदमी की जेब पर वार कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः रेल यात्री ध्यान दें- 30 मार्च तक इन ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी प्रभावित, फटाफट चेक करें लिस्ट

चार महानगरों में शनिवार 26 मार्च 2022 को पेट्रोल- डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 80 पैसे प्रति लीटर कीमत उछाल के बाद 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये हो गयी है. डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर रहेगी.
मुबंई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये प्रति लीटर हो गयी है जबकि डीजल के लिए 97.55 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे.
कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 108.01 रुपये देने होंगे. डीजल के लिए 93.01 रुपये प्रति लीटर के लिए देने होंगे. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.43 प्रति लीटर रहेगी. डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा.