logo-image

Petrol Diesel: कई शहरों में घटे डीजल-पेट्रोल के रेट, जानें आपके शहर में कितना है भाव

Petrol Diesel Prices Today: पिछले कुछ दिनों से क्रूड़ ऑयल के दामों में थोड़ी बहुत तेजी जरूर आई है. लेकिन डीजल-पेट्रोल के दामों में ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ है. हालांकि यूपी बिहार सहित कुछ शहरों में जरूर पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिलेगी.

Updated on: 21 Dec 2022, 09:56 AM

highlights

  • ग्लोबल मार्केट कच्चे तेल के रेटों में हुई मामूली बढोतरी
  • दिल्ली एनसीआर सहित इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम 

नई दिल्ली :

Petrol Diesel  Prices Today: पिछले कुछ दिनों से क्रूड़ ऑयल के दामों में थोड़ी बहुत तेजी जरूर आई है. लेकिन डीजल-पेट्रोल के दामों में ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ है. हालांकि यूपी बिहार सहित कुछ शहरों में जरूर पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिलेगी. बुधवार को सरकारी कंपनियों द्वारा जारी तेल कीमतों में कुछ कमी देखने को मिल रही है. हालांकि बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता में तेल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइये जानते हैं आपके शहर में क्या है आज का रेट.

यह भी पढ़ें : UP में अब फ्री मिलेगा बिजली का कनेक्शन, सरकार ने शुरू की सुगम समाधान योजना

भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल की अगर बात करें तो नोएडा में पेट्रोल कीमतों में 27 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है. जबकि डीजल 26 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की अगर बात  करें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर तेजी देखी गई है. वहीं पटना में भी पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर व  डीजल 16 पैले प्रति लीटर कम हुआ है. हालांकि दिल्ली में तेल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

क्रूड ऑयल के दाम 
यदि क्रूड ऑयल की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. कच्चे तेल के भाव मामूली से चढ़कर 79.99 डॉलर प्रति 9 बैरल के हिसाब से बिक रहा है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज करीब आधा डॉलर बढ़कर 76.09 प्रति 9 बैरल पहुंच गया है.

इन शहरों में ये डीजल के दाम 
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर 
पटना में पेट्रोल107.95 रुपये और डीजल 94.70 रुपये प्रति लीटर हो