Bharat Rice Price: लोगों को मिलेगा महंगाई से राहत, केंद सरकार किफायती दरों में बचेगी 'भारत चावल'

केंद्र सरकार लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए किफायती दरों पर चावल देने जा रही है. ये चवाल सरकार भारत चावल ब्रैंड नाम से जनता को देगी.

केंद्र सरकार लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए किफायती दरों पर चावल देने जा रही है. ये चवाल सरकार भारत चावल ब्रैंड नाम से जनता को देगी.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Bharat Rice

Bharat Rice ( Photo Credit : Bharat Rice )

Bharat Rice Price: देश के आम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब आपको सस्ते दाम पर चावल मिलेगा. सरकार ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. जिसका ब्लूप्रिंट भी सामने आया है. कहा जा रहा है कि लोगों को जल्द ही सस्ते दाम पर चावल मिलने लगेंगे. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ये चावल बहुत ही किफायदी दरों पर लोगों को मुहैया कराया जाएगा. फिलहाल चावल पर बैन हटाने के बारे में कोई विचार नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही चावल बाजार में उतारा जाएगा.

सरकार बेचेगी चावल

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए किफायती दरों पर चावल देने जा रही है. ये चवाल सरकार भारत चावल ब्रैंड नाम से जनता को देगी. कहा जा रहा कि इस चावल की कीमत मात्र 29 रुपए प्रति किलो होगी. इसके अलावा सरकार ने सभी चावल व्यापारियों से कहा है कि सब अपने स्टॉक का खुलासा कर दें. इस मामले पर केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपडा का कहना है कि पिछले एक साल में लगभग चावल की कीमतें खुदरा और थोक बाजार में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इसकी वजह से सराकर ने लोगों को सस्ते दरों पर चावल मुहैया कराने का निर्णय लिया है. 

कहा जा रहा है कि भारत चावल बेचने का जिम्मा दो सहकारी संस्थाओं को दिया गया है. इसमें नेशनल एग्रीकल्नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के अलावा कुछ केंद्रीय भंडार शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इन रियायती चावलों को ई कॉमर्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा. सरकार 5 किलो और 10 किलो के थेले में चावल बेचने का काम करेगी. 

5 लाख टन चावल मुहैया कराएगी

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि सरकार इसके अलावा भारतीय बाजार में लोगों की सुविधा के लिए 5 लाख टन चावल उतारेगी. इसके साथ ही सराकर चावल के भंडारण पर लिमिट लगाने के बारे में भी विचार कर रही है. इसके अलावा कहा कि सरकार फिलहाल चावल के एक्सपोर्ट पर बैन जारी रहेगा और जब तक चावल की कीमतें स्थिर नहीं होती है तब तक बैन जारी रहेगा. 

भारत आटा पिछले साल लॉन्च

सरकार इससे पहले भारत ब्रैंड के जरिए आटा, दाल, प्याज, टमाटर जैसे घरेलू समान बेच चूकी है. कहा जा रहा कि सरकार ने ये फैसला चावल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए किया है. इसके अलावा केंद्र ने पिछले साल 6 नवंबर को भारत आटा की शुरुआत की थी. ये आटा 27.5 रुपए प्रति किलो लोगों के लिए उपलब्ध है.  

Source : News Nation Bureau

Bharat Rice Price केंद्र सरकार चावल
Advertisment