Pension Scheme: इस स्कीम के तहत मिलेंगे प्रतिमाह 20,000 रुपए, बुढ़ापे में मदद मिलेगी आर्थिक मदद

Pension Scheme: मॅार्गेज रिवर्स पेंशन स्कीम ऐसे लोगों के लिए डिजाइन की गई है. जो लोग रिटायर हो चुके हैं साथ ही उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. ऐसे लोग अपने मकान को गिरवी रखने के बाद स्कीम से आर्थिक लाभ ले सकते हैं.

Pension Scheme: मॅार्गेज रिवर्स पेंशन स्कीम ऐसे लोगों के लिए डिजाइन की गई है. जो लोग रिटायर हो चुके हैं साथ ही उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. ऐसे लोग अपने मकान को गिरवी रखने के बाद स्कीम से आर्थिक लाभ ले सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
pm matrtav yojna

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Pension Scheme: अगर आप रिटायर हो चुके हैं साथ ही आपके पास अपना घर हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए मॅार्गेज लोन स्कीम शुरू की थी. जिसके तहत आपको जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आर्थिक मदद मलती है. यानि आप स्कीम से जुड़कर प्रतिमाह 10 हजार रुपए पा सकते हैं. आपको बता दें कि रिवर्स मॅार्गेज लोन स्कीम सरकार ने खासकर प्राइवेट जॅाब वालों के लिए डिजाइन की थी. जिसका फायदा लाखों लोग ले भी  रहे हैं.  कुछ जरूरी प्रोसेस के बाद आप प्रतिमाह 20  हजार रुपए पाने के हकदार हो जाते हैं. यही नहीं ये पैसा आपको पूरे 15 सालों तक मिलता रहेगा. आइये जानते हैं क्या है स्कीम से जुड़ने का प्रोसेस? 

Advertisment

यह भी पढ़ें : RBI Policy: होम-कार लोन लेने वालों को राहत, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, यथावत रहेगी EMI

क्या है रिवर्स मॅार्गेज स्कीम ?
दरअसल, रिवर्स मॅार्गेज स्कीम ऐसे लोगों के लिए डिजाइन की गई है. जो रिटायर हो चुके हैं, साथ ही उन्हें पैसे की आवश्यकता है. ऐसे लोग अपना घर गिरवी रखकर रिवर्स मॅार्गेज स्कीम  से जुड़ सकते हैं.  इसमें आपके मकान की कीमत के हिसाब से बैंक में एकमुश्त पैसे जमा हो जाते हैं. साथ ही अगले 15 सालों तक आपको पेंशन के रूप में ये पैसे मिलते रहते हैं. 15 साल बाद बैंक आप पर पैसा लौटाने का तकादा करता है.  यदि आप पैसा नहीं लौटा पाते हैं तो बैंक मकान पर कब्जा ले लेता है. स्कीम की खास बात ये है कि 15 सालों तक आफ फ्री में सैलरी की तरह प्रतिमाह पैसे लेते रहेंगे. 15 साल तक बैंक आपसे कभी भी पैसे की डिमांड नहीं करता है... 

स्कीम की पात्रता और शर्तें
यदि आप पेंशन स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो भारत का नागरिक होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदक की उम्र 60 साल या उससे अधिक होना चाहिए. साथ ही आपको पेंशन के तहत कितना पैसा मिलेगा ये आपके मकान की कीमत पर निर्भर करता है.  एक उदाहरण के तौर पर यदि आपके मकान की कीमत एक करोड़ रुपए है तो आपको प्रतिमाह 20 हजार रुपए 15 सालों तक मिलते रहेंगे. कर्ज की खास बात ये भी है कि मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर आप एकमुश्त धनराशि भी ले सकते हैं. यही नहीं यदि मकान का वारिस मकान छुड़ाना चाहे तो पूरा पैसा जमा करके मकान छुड़ा भी सकता है. वहीं यदि आप 15 साल बाद पैसा जमा नहीं कर पाते हैं तो बैंक आपके मकान को निलाम करके अपना पैसा वसूलता है...

HIGHLIGHTS

  • बुजुर्ग लोगों के लिए खास हो सकती स्कीम, कठिन वक्त में उठा सकते हैं फायदा
  • खासकर प्राइवेट जॅाब वालों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है स्कीम 
  • जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर नहीं रहना पड़ेगा किसी पर निर्भर 

Source : News Nation Bureau

monthly pension Retirement Planning pension schemes reverse mortgage scheme bank pension scheme
      
Advertisment