logo-image

PAN Card बनवाने में नहीं लगेगा समय, 10 मिनट में बिना किसी खर्चे के हो जाएगा तैयार

पैन कार्ड (PAN Card) इस समय एक ऐसा अहम दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर छोटे-बड़े कामों में पड़ ही जाती है. लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप केवल 10 मिनट में बिना खर्चे के अपना पैन कार्ड बनवा सकेंगे.

Updated on: 10 Jan 2022, 07:39 PM

नई दिल्ली:

पैन कार्ड (PAN Card) इस समय एक ऐसा अहम दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर छोटे-बड़े कामों में पड़ ही जाती है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड (PAN Card) नहीं बना है और आपको तुरंत जरूरत है तो अब आपके लिए चिंता वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि अब आप केवल 10 मिनट में बिना किसी खर्चे के पैन कार्ड बनवा सकेंगे. जी हां, अब आपको अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ेंगी और इंस्टेंट्ली आपका पैन कार्ड भी तैयार हो जाएगा.

गौरतलब है कि पैन कार्ड (PAN Card) का 10 अंकों का यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. जिसे बनवाने के इंस्टेंट प्रोसेस के लिए आपको बस आपके आधार नंबर (Aadhar Number) की जरूरत होगी. लेकिन शर्त ये है कि आपका आधार नंबर पंजीकृत मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. साथ ही आपका ये आधार किसी अन्य पैन से लिंक नहीं होना चाहिए. इस पूरे प्रोसेस में आपको आधार के अलावा किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है. अब आपको बताते चलें इसका छोटा-सा प्रोसेस-

  • सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट खुलने पर होम पेज पर दिए 'आवर सर्विसेज' के ऑप्शन पर जाकर 'सी मोर' क्लिक करें
  • फिर इंस्टेंट पैन कार्ड (PAN Card) के ऑप्शन पर जाएं
  • जहां आपको अपना आधार नंबर डालना है, जिसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे आपको वहां दिए बॉक्स में डालना है
  • फिर ई-मेल आईडी डालने का ऑप्शन आएगा, जिसे डालकर आईडी जनरेट करें
  • जिसके बाद ई-केवाईसी (E-KYC) पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के माध्यम से आपका पैन नंबर मिल जाएगा
  • अपना पैन नंबर आप सेव भी कर सकते हैं और डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते हैं