Advertisment

Online Fraud: लोगों को ठग रहीं फर्जी शॅापिंग वेबसाइट्स, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Online Fraud: देश में अब थोड़े से भी पढ़े लिखे लोग ऑनलाइन ही शॅापिंग करते हैं. किसी को भी मार्केट जाना पसंद नहीं रहा है. लेकिन ऑनलाइन शॅापिंग का जितना लोगों को फायदा हो रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
online fraud

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Online Fraud: देश में अब थोड़े से भी पढ़े लिखे लोग ऑनलाइन ही शॅापिंग करते हैं. किसी को भी मार्केट जाना पसंद नहीं रहा है. लेकिन ऑनलाइन शॅापिंग का जितना लोगों को फायदा हो रहा है. उतना ही नुकसान भी यूजर्स को झेलना पड़ रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक मार्केट में कई ऐसी शॅापिंग साइट्स उपलब्ध हैं. जो दिखने में बिल्कुल असली साइट के जैसी ही लगती हैं. लेकिन ये लोगों की निजी जानकारी चुराने के लिए बनाई जाती हैं. साइबर सेल में रोजाना सैंकड़ों ऐसी शिकायते पहुंचती हैं. जब ऑनलाइन शॅापिंग की वजह से लोगों को भारी नुकसान हुआ होता है. 

यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna: आज ही पूरा कर लें ये दोनों काम, नहीं तो अटक जाएगी 17वीं किस्त

ऐसे देते हैं गच्चा
दिखने से ये फर्जी वेबसाइट्स असली कॅामर्शियल शॅापिंग वेबसाइट की तरह ही दिखती है. इनको पहचाने की खास बात ये होती है कि यह प्रशिद्ध ब्रांड को बहुत ही सस्ते में देने का दावा करती हैं. ताकि लोग इनके लुभावने ऑफर में फंस जाएं. इन्हीं लुभावने ऑफर्स के चक्कर में ग्राहक आ जाते हैं और ठगे जाते हैं. इन शॅापिंग साइट्स पर केवल सामान की फोटो लगाकर ऑर्डर ले लिया जाता है. आप ऑर्डर तो दे देते हैं लेकिन वह सामान कभी आपके घर पहुंचेगा. क्योंकि केवल प्रॉडक्ट्स की तस्वीरें लगाई जाती हैं. इनका असली मकसद आपके कार्ड डिटेल चुराना होता है. ताकि अकाउंट में पैसा पड़ते ही साफ हो सके.

ये बरतें सावधानी 
-अगर वेबसाइट के लिंक की शुरुआत में https:// निशान ना दिखे तो समझिये कि आप नकली वेबसाइट पर हैं
- वेबसाइट का लुक, लोगों की विजिट और फॉन्ट को ध्यान से देखें
-नकली वेबसाइट की स्पेलिंग, फॉन्ट टाइप बिलकुल असली वेबसाइट जैसी होती है
- जैसे Amazon की जगह नकली वेबसाइट का नाम Amezon होगा
-उल्टे-पुलटे नाम पर नजर पड़ते ही सतर्क हो जाएं
- बिजनेस रेटिंग को ध्यान से देखें, जिसकी रेटिंग ज्यादा हों उससे प्रोडेक्ट न खरीदें
 - क्योंकि ये रेटिंग सिर्फ दिखाई जाती है, वास्तव में इनकी कोई रेटिंग होती ही नहीं

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ एक क्लिक पर अकाउंट हो रहा है निल, साइबर सेल में पहुंची सैंकड़ों शिकायतें
  • सोशल मिडिया पर तरह-तरह के लुभावने ऑफर के चक्कर में न फंसे
  • निजी जानकारी चुराकर लोगों की मेहनत की कमाई पर डाला जा रहा डाका

Source : News Nation Bureau

Credit Card Safety cyber security Digital Payment international Online Fraud Gang ONLINE FRAUD
Advertisment
Advertisment
Advertisment