Advertisment

Online FIR UP: अब FIR के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर, घर बैठे मिनटों में होगी दर्ज

nline FIR UP: बदलते भारत की तस्वीर अब कानूनी व्यवस्था में भी दिखाई देगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के पुलिस सिस्टम को काफी हद डिजिटल कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब आपको रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए किसी थाने के चक्कर लगाने की ज

author-image
Sunder Singh
New Update
FIR1

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Online FIR UP: बदलते भारत की तस्वीर अब कानूनी व्यवस्था में भी दिखाई देगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के पुलिस  सिस्टम को काफी हद डिजिटल कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब आपको रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए किसी थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि घर बैठे आप अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे. यही नहीं आप इसका फीड़बैक भी ऑनलाइन ही चैक कर सकते हैं. इससे ऐसे लोगों को बहुत मदद मिल जाएगी. जिनकी रिपोर्ट पुलिस दर्ज नहीं करती थी. 

यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Link: अब 30 जून तक करा सकेंगे पेन से आधार लिंक, सरकार ने बढ़ाई डेट

मिनटों में दर्ज कराएं eFIR
eFIR दर्ज कराने के लिए सबसे पहले आपको  यूपी पुलिस UP Police की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको  Complaint Registration का विकल्प दिखाई देगा. क्लिक करने पर ईएफआइआर वाले कॅालम को क्लिक करना है. इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड डालकर पेज को ओपन करना होगा.  न्यू पेज खुलने के बाद जनरल जानकारी फिलअप करें.  जहां आपको निर्धारित स्थान पर अपनी शिकायत, घटना या दुर्घटना की जानकारी देनी होगी. लास्ट में फॅार्म को सब्मिट कर दें. 

यहां कर सकते हैं शिकायत 
यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या आ रही है तो up@nic.in पर मेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं 
इसके अलावा आप ई पुलिस स्टेशन के नंबर 0522-2390261 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.  हालांकि यह सेवा काफी दिनों से संचालित हैं.  लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अभी भी इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिनका कोई सिफारसी नहीं है. साथ ही पुलिस धमकाकर थाने से बाहर भगा देती है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने एफआईआर के लिए किया ऑनलाइन सिस्टम शुरू
  • घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करा सकेंगे एफआईआर दर्ज
  • थाने के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति, ऑनलाइन ही एफआईआर की मिल जाएगी रिसिविंग
registered in minutes sitting at home Online FIR UP online FIR latest news in Hindi Latest Hindi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment