/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/11/onion-price-76.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)
Onion Prices Hike: अक्सर बरसात के मौसम में प्याज के दाम चढ़ जाते हैं. लेकिन इस बार जून माह में ही प्याज के दाम काफी बढ़ने शुरू हो गए हैं. महज 15 दिन के अंदर ही प्याज के दाम 30 से 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं. कुछ शहरों में तो प्याज के दामों ने 50 का आंकड़ा पार कर दिया है. मंडी एक्सपर्ट के मुताबिक प्याज के बिना हमारी कोई भी सब्जी अधूरी होती है. इसलिए डिमांड लगातार बढ़ रही है. जबकि प्याज की आवक कम हो गई है. जिसकी वजह से प्याज के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. हो सकता है ईद उल अजाह तक प्याज के दाम और भी बढ़ जाएं...
क्या हैं प्याज के दाम बढ़ने के कारण
आपको बता दें कि प्याज के दामों में तेजी आने के पीछे का मुख्य कारण डिमांड और सप्लाई के बीच अंतर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जून से मंडियों और बाजारों में जो प्याज आ रहा है वो उस स्टॉक से है जो किसानों और ट्रेडर्स ने रखा हुआ था. हालांकि किसानों को ऐसी आशंका है कि साल 2023-24 की रबी फसल में गिरावट आ सकती है जिसके बाद उन्हें प्याज के रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि ईद के दिन प्याज की बहुत डिमांड होती है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्याजे के दाम अभी ओर बढ़ेंगे...
सरकार हटा सकती है एक्सपोर्ट ड्यूटी
बताया जा रहा है कि यदि प्याज के दामों में जल्द लगाम नहीं लगी तो सरकार इस पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटा सकती है. आपको बता दें कि इसी अनुमान के दम पर स्टॉकिस्ट और किसान प्याज का भंडारण कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने के बाद प्याज के दाम काफी ऊपर जा सकते हैं और इस समय पर वो अपनी प्याज की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्याज पर 40 फीसदी तक एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई जाती है. जिसके चलते अभी गति धीमी देखने को मिल रही है.
HIGHLIGHTS
- ईद उल अजहा तक दाम और चढ़ने की उम्मीद
- कुछ शहरों में 50 रुपए प्रतिकिग्रा के पार पहुंचे दाम
- दक्षिण राज्यों में ज्यादा बढ़ी डिमांड, बरसात से पहले ही महंगी हुई प्याज
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us