देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड', रामविलास पासवान ने दी जानकारी

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने बुधवार को एक बार फिर दोहराया कि इस साल जून में देशभर में 'वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation ONe Ration Card)' लागू हो जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड', रामविलास पासवान ने दी जानकारी

देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड': रामविलास पासवान( Photo Credit : IANS)

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने बुधवार को एक बार फिर दोहराया कि इस साल जून में देशभर में 'वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation ONe Ration Card)' लागू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के 12 राज्यों में एक जनवरी से इस योजना का लाभ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है. पासवान ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, "एक जनवरी 2020 से देश के कुल 12 राज्यों- आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' की सुविधा की शुरुआत हो गई है."

Advertisment

यह भी पढ़ें : भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने घोषित की T20 टीम, जानें कौन कौन हुआ टीम में शामिल

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "इन 12 राज्यों के जनवितरण प्रणाली के लाभार्थी अब इनमें से किसी भी राज्य में निवास करते हुए अपने मौजूदा राशन कार्ड से ही अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं. जून 2020 तक देश के सभी राज्यों को इससे जोड़ा जाएगा."

'वन नेशन वन राशन कार्ड' केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत पूरे देश में पीडीएस के लाभार्थियों को कहीं भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिलेगा. इस योजना के तहत पीडीएस (PDS) के लाभार्थियों की पहचान उनकेआधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस से की जाती है, जिसमें लाभार्थियों से संबंधित विवरण फीड किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : नए साल पर लोगों मिलने वाला है ये बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को सस्ते दाम पर खाद्यान्न मुहैया करवाती है.

Source : IANS

One Nation One Ration Card Ram Vilas Paswan One Nation One Card
      
Advertisment